दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग की फ्लैगशिप Samsung Galaxy S10 सीरीज को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले कई तस्वीरें और वीडियो लीक हो चुकी हैं। हाल ही में Galaxy S10, Galaxy S10 Lite और Galaxy S10+ के केस, प्रोटेक्टिव फिल्म और बैटरी स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) इवेंट के आसपास सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज के लॉन्च होने की उम्मीद है।
लीक हुई वीडियो में अन्य फोन से प्रोटेक्टिव फिल्म, बैटरी और स्क्रीन साइज की तुलना की गई है। टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने
ट्वीट करते हुए गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10 लाइट और गैलेक्सी एस10+ के ट्रांसपेरेंट केस की तस्वीरों को शेयर किया है। केस पर तीन अलग-अलग साइज लिखे हुए हैं, ऐसे में उम्मीद है कि एक वेरिएंट 5.8 इंच, दूसरा वेरिएंट 6.1 इंच और तीसरा वेरिएंट 6.4 इंच के साथ आ सकता है। कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि यह क्रमश: Samsung Galaxy S10 Lite, Samsung Galaxy S10 और Samsung Galaxy S10+ मॉडल हो सकते हैं।
टिप्स्टर ने इस बात को भी साझा किया कि गैलेक्सी एस10 लाइट वेरिएंट में 3,100 एमएएच की बैटरी, गैलेक्सी एस10 में 3,500 एमएएच की बैटरी तो वहीं कंपनी का प्रीमियम वेरिएंट 4,000 एमएएच बैटरी से लैस हो सकता है। टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने एक अन्य
ट्वीट करके जानकारी दी कि Galaxy S10 Lite वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी 855 प्रोसेसर या एक्सीनॉस 9820 चिपसेट के साथ उतारा जा सकता है। इसके अलावा एक वीडियो को भी शेयर किया गया है। वीडियो में गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ के प्रोटेक्टिव फिल्म की तुलना
Galaxy S8,
Galaxy S9+,
Galaxy Note 9 और
Oppo Find X से की गई है।