Samsung Galaxy Note 10 बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। सैमसंग अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 से अगले महीने 7 अगस्त को न्यूयॉर्क में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पर्दा उठाएगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 से संबंधित लीक सामने आ रहे हैं। अब हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 गीकबेंच लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से आगामी सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के मॉडल नंबर का पता चला है। हैंडसेट का मॉडल नंबर SM-970F है और लिस्टिंग से इस बात का भी पता चला है कि स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर है।
गीकबेंच
लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 का मॉडल नंबर SM-970F है जो एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ उतारा जा सकता है। गीकबेंच पर हैंडसेट ने सिंगल और मल्टी कोर टेस्ट में क्रमश: 4,495 और 10,223 स्कोर किया है। इसके अलावा, यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस पर चलता है।
गैलेक्सी नोट 10 का एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाला वेरिएंट भी है जिसका मॉडल नंबर SM-970V है। इस मॉडल को पिछले महीने गीकबेंच पर
लिस्ट किया गया था। अगर आप इनके सिंगल-कोर टेस्ट के स्कोर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि एक्सीनॉस प्रोसेसर (SM-970F) वाले वेरिएंट ने स्नैपड्रैगन वेरिएंट की तुलना में बेहतर स्कोर किया। वहीं, मल्टी-कोर टेस्ट के स्कोर लगभग समान हैं। इसके अलावा गैलेक्सी नोट 10 के मॉडल नंबर SM-N970B को भी पिछले महीने
लिस्ट किया गया था। SM-970F के स्कोर SM-N970B की तुलना में बेहतर है।
इस साल सैमसंग अपनी आगामी गैलेक्सी नोट सीरीज़ में तीन मॉडल उतार सकती है- सैमसंग गैलेक्सी नोट 10, सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ और सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 जी। इन स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी तो अगले महीने 7 अगस्त को आयोजित इवेंट के दौरान ही सामने आएगी।