अगर आपका बजट 12 हजार रुपये से भी कम है और सैमसंग का 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो बिलकुल सही जगह पर आए हैं।
Samsung Galaxy M17 5G में 6.7 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले है।
Photo Credit: Samsung
अगर आपका बजट 12 हजार रुपये से भी कम है और सैमसंग का 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो बिलकुल सही जगह पर आए हैं। रिटेल साइट रिलायंस डिजिटल पर Samsung Galaxy M17 5G भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 5 हजार एमएएच बैटरी वाले इस Samsung 5G स्मार्टफोन को बीते महीने भारत में लॉन्च किया गया था। यहां हम आपको Samsung Galaxy M17 5G पर मिलने वाले ऑफर से लेकर कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
रिलायंस डिजिटल पर Samsung Galaxy M17 5G का 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो IDBI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद प्रभावी कीमत 11,249 रुपये हो जाएगी।
Samsung Galaxy M17 5G में 6.7 इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और ब्राइटनेस 1100 निट्स है। यह फोन कंपनी के खुद के 6nm Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस किया गया है। यह फोन 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर चलता है। यह फोन धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग से लैस है।
कैमरा सेटअप के मामले में Galaxy M17 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ, एनएफसी, वाई-फाई और 5जी शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की मोटाई 7.5 मिमी, चौड़ाई 77.9 लंबाई 164.4 मिमी और वजन 192 ग्राम है।
Samsung Galaxy M17 5G का 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,499 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Samsung Galaxy M17 5G में कंपनी का खुद का 6nm Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy M17 5G में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy M17 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी