सैमसंग (Samsung) कल अपनी नई गैलेक्सी M13 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इसके तहत दो स्मार्टफोन Galaxy M13 5G और Galaxy M13 4G को पेश किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से यह इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इस दौरान फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत को सामने रखा जाएगा। एक रिपोर्ट में इन फोन्स के स्पेक्स और कलर ऑप्शंस को लेकर भी दावा किया गया है। गैलेक्सी एम13 सीरीज को सैमसंग गैलेक्सी एम12 का सक्सेसर बताया जा रहा है।
TechYorker ने इन फोन्स के प्राइस और स्पेक्स को लेकर
दावा किया है। लिखा है कि इन स्मार्टफोन्स की पहली सेल 23 जुलाई को Amazon India पर आयोजित की जाएगी। सैमसंग गैलेक्सी एम13 4G स्मार्टफोन उसी कॉन्फिगरेशन में आएगा जो इसके 5G वेरिएंट में दिया गया है। इसकी कीमत क्रमश: 11,999 रुपये और 12,999 रुपये होगी। फोन को मिडनाइट ब्लू, एक्वा ग्रीन और स्टारडस्ट ब्राउन कलर्स में पेश किया जाएगा।
बताया गया है कि गैलेक्सी M13 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लाया जाएगा। यह 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में आएगा। इन मॉडलों की कीमत 14,999 रुपये और 15,999 रुपये होगी। यह उन्हीं कलर ऑप्शंस में आ सकता है, जो गैलेक्सी एम13 4G के लिए होंगे।
गैलेक्सी M13 4G में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले, सैमसंग का एक्सिनोस 850 प्रोसेसर और 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है जबकि बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर होगा।
वहीं, सैमसंग गैलेक्सी M13 5G में 6.5 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट और 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh या 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस हो सकता है। बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। बताया जाता है कि दोनों डिवाइस Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और One UI के साथ आएंगी।