Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 4G की लॉन्च डेट कंपनी की ओर से कन्फर्म कर दी गई है। सैमसंग ने अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि सीरीज को 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। साउथ कोरियन कंपनी ने खुलासा किया है कि Galaxy M13 5G में 12 5G बैंड का सपोर्ट होगा। यह 5,000mAh की बैटरी कैपिसिटी के साथ आएगा। गैलेक्सी M13, जिसमें 4G कनेक्टिविटी दी गई है, 6,000mAh की बैटरी से लैस होगा। 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे इसके लिए लॉन्च इवेंट निर्धारित किया गया है। सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए Amazon पर एक माइक्रोसाइट भी अब लाइव हो चुकी है।
Samsung Galaxy M13 5G, Galaxy M13 specifications
Galaxy M13 5G और
Galaxy M13 4G के 14 जुलाई के लॉन्च से पहले एक माइक्रोसाइट Amazon पर
लाइव की गई है। सीरीज के 5G मॉडल में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें एक्सपेंडेबल रैम का फीचर भी मिलता है। कंपनी के अनुसार यह 12GB तक रैम सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ऑटो डेटा स्विचिंग (Auto Data Switching) फीचर शामिल है, इससे प्राइमरी सिम का डेटा कनेक्शन बंद होने पर दूसरी सिम का डेटा अपने आप चालू हो जाता है, जिससे लगातार इंटरनेट कनेक्टिविटी बनी रहती है।
माइक्रोसाइट पर देखा जा सकता है Galaxy M13 5G सिल्वर कलर में आएगा। एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 SoC से लैस हो सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। साथ ही यह 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आ सकता है।
सीरीज में Galaxy M13 4G को भी लॉन्च किया जाएगा, जिसे हाल ही में साउथ कोरिया में लॉन्च किया गया है। इसमें 6.6 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें इनफिनिटी वी डिजाइन है। यह फोन Exynos 850 SoC से लैस होगा जिसमें 128GB तक की स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इस मॉडल में भी रैम प्लस फीचर दिया गया है जो 12 GB तक रैम दे सकता है। Galaxy M13 4G में 6,000mAh बैटरी होने की बात कही गई है। माइक्रोसाइट पर फोन को ब्लैक, सिल्वर और ब्राउन कलर में टीज किया गया है।