Samsung Galaxy M11 और Samsung Galaxy M01 भारत में मंगलवार को लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्च से पहले मुंबई के नामी रिटेलर ने इन सैमसंग स्मार्टफोन के स्टोरेज वेरिएंट और कीमतों का खुलासा कर दिया है। दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी एम11 और सैमसंग गैलेक्सी एम01 फिलहाल फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हैं। यहां पर फोन के चुनिंदा स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र है। नाम से ही साफ है कि सैमसंग गैलेक्सी एम11 और सैमसंग गैलेक्सी एम01 कंपनी की गैलेक्सी एम सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन होंगे।
Samsung Galaxy M11, Samsung Galaxy M01 price in India (expected)
मुंबई के नामी रिटेलर
मनीष खत्री के मुताबिक,
Samsung Galaxy M01 के 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये होगी।
Samsung Galaxy M11 हैंडसेट के 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये और 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये होगी।
बता दें कि
सैमसंग गैलेक्सी एम11 और सैमसंग गैलेक्सी एम01 को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया जाना है। इसकी सेल भी तुरंत शुरू हो जाएगी।
Samsung Galaxy M11 specifications
Flipkart के टीज़र में गैलेक्सी एम11 के डिस्प्ले और बैटरी की जानकारी मिलती है। हालांकि हमारे पास इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी है, क्योंकि कंपनी ने इसे हाल ही में यूनाइटेड अबर अमिरात (UAE) में लॉन्च किया था। सैमसंग गैलेक्सी एम11 एक डुअल-सिम हैंडसेट है। प्रोडक्ट लिस्टिंग में एंड्रॉयड 10 या एंड्रॉयड पाई का ज़िक्र नहीं है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम होंगे। यह जानकारी गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से मिली थी। इसमें 6.4 इंच का एचडी+ (720 x 1560 पिक्सल) डिस्प्ले है, होल-पंच के साथ। डिस्प्ले में छेद बायीं तरफ टॉप पर किनारे में है।
Samsung Galaxy M11 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल की जिम्मेदारी 8 मेगापिक्सल के सेंसर पर है।
गैलेक्सी एम11 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, बाइदू और गैलिलियो शामिल हैं। Samsung ने अपने इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है। यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सिक्योरिटी के लिए पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 161.4x76.3x9.0 मिलीमीटर है और वज़न 197 ग्राम।
Samsung Galaxy M01 specifications (expected)
सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एम01 के स्पेसिफिकेशन को विस्तार से नहीं बताया है। हालांकि, फ्लिपकार्ट के टीज़र से पता चलता है कि फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल होगा। इसमें 4,000mAh की बैटरी होगी। यदि हम पहले की कुछ रिपोर्ट्स को देखें, तो Galaxy M01 में 5.7-इंच एचडी+ (720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, जो वाटरड्रॉप नॉच और 19: 9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज होने की भी बात कही गई है। इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।