एक नया सैमसंग फोन गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है, इसे Galaxy M10s माना जा रहा है। Samsung SM-M107F लिस्टिंग से फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है, फोन में एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। सैमसंग गैलेक्सी एम10एस में कंपनी के मौजूदा Samsung Galaxy M10 की तुलना में थोड़ा बदलाव हो सकता है। फिलहाल सैमसंग ने गैलेक्सी एम10एस के लॉन्च के बारे में कुछ भी नहीं कहा है।
गीकबेंच
लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग SM-M107F में एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है। इसे एंड्रॉयड पाई पर आधारित नए वन यूआई इंटरफेस के साथ लिस्ट किया गया है। फोन ने सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 1217 और 3,324 स्कोर किया है। सैमसंग गैलेक्सी एम10एस गीकबेंच लिस्टिंग से ज्यादा कुछ तो सामने नहीं आया है, लेकिन यह इस बात का संकेत देता है कि फोन की टेस्टिंग की जा रही है और इसे आने वाले हफ्तों या महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 को जनवरी में
लॉन्च किया गया था और भारत में इसे 7,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया था। इस दाम में 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा गया था। वहीं, 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,990 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन कुछ समय पहले हैंडसेट की कीमत में कटौती के बाद इसका 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 6,990 रुपये तो वहीं 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
गैलेक्सी एम10 में दो रियर कैमरे, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है।