सेल्फी के दीवानों के लिए Samsung लाया Galaxy J5, Galaxy J7 स्मार्टफोन

सेल्फी के दीवानों के लिए Samsung लाया Galaxy J5, Galaxy J7 स्मार्टफोन
विज्ञापन
सैमसंग (Samsung) ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने गैलेक्सी जे5 (Galaxy J5) और गैलेक्सी जे7 (Galaxy J7) स्मार्टफोन को क्रमशः 11,999 रुपये और 14,999 रुपये में लॉन्च किया। दोनों ही हैंडसेट सेल्फी के दीवानों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। ये स्मार्टफोन 24 जुलाई से एक्सक्लूसिव तौर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध होंगे। हैंडसेट की प्री बुकिंग गुरुवार शाम 4 बजे से शुरू हो चुकी है, जो 23 जुलाई तक चलेगी।

सैमसंग गैलेक्सी जे5 (Samsung Galaxy J5) और सैमसंग गैलेक्सी जे7 (Samsung Galaxy J7) हैंडसेट को पिछले महीने सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। गौर करने वाली बात है कि कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च किए गए मॉडल के स्पेसिफिकेशन चीन वाले से थोड़े अलग हैं. मुख्य अंतर डिस्प्ले, प्रोसेसर और इनबिल्ट स्टोरेज में है।

Samsung कहना है कि कंज्यूमर हैंडसेट के साथ कंपनी का 999 रुपये का फ्लिप कवर 199 रुपये में ही खरीद सकते हैं। हालांकि, यह एक लिमिटेड ऑफर है। दक्षिण कोरिया की यह मोबाइल निर्माता कंपनी Airtel के साथ पार्टनरशिप में भी कई ऑफर लेकर आई है। 4G यूजर्स के लिए डबल डेटा ऑफर है।

कस्टमर्स को Wynk Music ऐप पर 594 रुपये का अनिलिमेटेड म्यूजिक डाउनलोड का भी ऑफर मिलेगा। यह ऑफर 6 महीने के लिए होगा।  

दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lolipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। यह डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय हैंडसेट हैं। हैंडसेट के ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर वेरिएंट उपलब्ध होंगे। यह पहला मौका है जब कंपनी ने अपने किसी हैंडसेट में फ्रंट कैमरे के साथ फ्लैश भी दिया है। कंपनी ने ऐसा सेल्फी के बढ़ते शौक को ध्यान में रखकर किया है।

Samsung Galaxy J5 में 5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले (चीन में लॉन्च किए गए मॉडल में TFT LCD डिस्प्ले था) है, जिसका रिजॉल्यूश 1280x720 pixels है। स्मार्टफोन में 1.2GHz quad-core Snapdragon 410 प्रोसेसर है और साथ में है 1.5GB का रैम (RAM)। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

samsung_galaxy_j5_white_slim

हैंडसेट में 2600mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि बैटरी 342 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसमें  f/1.9 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है और फ्रंटकैमरा 5 मेगापिक्सल का है। 4G के अलावा हैंडसेट 3G, ब्लूटूथ v4.1, वाई-फाई, NFC, GPS, Glonass और माइक्रो-यूएसबी को सपोर्ट करता है। Galaxy J5 का डाइमेंशन 142x73x8.5mm है और वजन 149 ग्राम।

Samsung Galaxy J7 के स्पेसिफिकेशन Galaxy J5 जैसे ही हैं। मुख्य अंतर डिस्प्ले में है। Galaxy J7 में 5.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले (चीन वाले मॉडल में TFT LCD डिस्प्ले था) है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है और इसमें 3000mAh की बैटरी है, जिसके 354 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 152.2x79.1x7.9mm है और वजन 168 ग्राम। गौर करने वाली बात है कि Samsung ने भारत में लॉन्च किए गए Galaxy J7 वेरिएंट में 1.5GHz octa-core Exynos 7580 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जबकि चीन वाले मॉडल में octa-core Snapdragon 615 प्रोसेसर था।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Tecno Pova Slim 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, बिना सिग्नल वाले एरिया में भी मिलेगी कनेक्टिविटी
  2. Google Pixel 10 vs Nothing Phone 3 vs OnePlus 13: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  3. रात के अंधेरे में ऐसे करें स्मार्टफोन का उपयोग, नहीं होंगी आखें खराब
  4. Instagram इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है...
  5. PF का पैसा UMANG पर कैसे करें चेक, यहां मिलेगी सारी जानकारी
  6. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
  7. टैबलेट खरीदने का प्लान? ये हैं भारत में टॉप 5 ब्रांड्स, Lenovo दूसरे और Apple तीसरे नंबर पर
  8. Realme GT 8 सीरीज में होगा 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
  9. OnePlus 15 में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  10. Realme 15T अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »