Samsung Galaxy J6+ और Galaxy J4+ को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग ब्रांड के इन दोनों स्मार्टफोन को ब्लूटूथ एसआईजी पोर्टल पर लिस्ट किया गया है। Samsung इन फोन से जल्द ही पर्दा उठा सकती है। फिलहाल, सैमसंग के इन फोन को भारत में लाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। इन दो फोन को SM-J610 और SM-J415 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं, सैमसंग की गैलेक्सी ए सीरीज़ की एक नए फोन की झलक कंपनी की स्पेनिश वेबसाइट पर मिली है। संभव है कि इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy J6+ और Galaxy J4+ को Bluetooth SIG की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसके बारे में सबसे पहले जानकारी डच ब्लॉग Galaxy Club ने दी। SM-J610F मॉडल नंबर वाला फोन (Galaxy J6+) सिंगल और डुअल सिम वेरिएंट में आएगा। पहले इस फोन को Samsung Galaxy J6 Prime नाम से बुलाए जाने के दावे किए जा रहे थे। वहीं, Galaxy J4+ को Galaxy J4 Prime का नाम मिलने की उम्मीद थी। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेंगे। इनमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। दोनों ही फोन को सबसे पहले हॉलैंड और वियतनाम में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
Galaxy Club की एक अलग रिपोर्ट में Samsung Galaxy A सीरीज़ के स्मार्टफोन का ज़िक्र है। इसका मॉडल नंबर SM-A750N है और फोन को सैमसंग स्पेन की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फिलहाल, स्पेसिफिकेशन, कीमत और डिज़ाइन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है। संभव है कि यह Samsung Galaxy A8 (2019) या Galaxy A7 (2018) हो।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में Samsung के मोबाइल चीफ डीजे कोह ने कंपनी के मिड-रेंज स्मार्टफोन में और फीचर जोड़ेने की बात कही थी। ऐसे में यह देखना मज़ेदार होगा कि Galaxy J4 और Galaxy J6 की तुलना में कंपनी किस तरह का अपग्रेड देगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।