दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung का दूसरा एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Galaxy J4 Core को लॉन्च कर दिया गया है। पिछले काफी लंबे से अटकलों के बाद अब आधिकारिक रूप से सैमसंग गैलेक्सी जे4 कोर को सभी स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हो गया है। Samsung Galaxy J4 Core में 6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा। सैमसंग ने अगस्त में Galaxy J2 Core से पर्दा उठाया था, यह स्मार्टफोन ऑप्टिमाइज़ डेटा कंट्रोल और अल्ट्रा डेटा सेविंग फीचर्स के साथ आता है। गैलेक्सी जे2 कोर कंपनी का पहला गैलेक्सी मॉडल था जो Google एंड्रॉयड गो प्रोग्राम का हिस्सा था।
Samsung Mobile प्रेस वेबसाइट पर
Galaxy J4 Core के स्पेसिफिकेशन को हाइलाइट किया गया है। Galaxy J4 Core की कीमत और उपलब्धता से फिलहाल पर्दा उठना बाकी है। सैमसंग ने भारत में
Galaxy J2 Core को 6,190 रुपये में लॉन्च किया था, हाल ही में फेस्टिव डिस्काउंट के बाद गैलेक्सी जे2 कोर 5,990 रुपये में बेचा जा रहा था।
Samsung Galaxy J4 Core स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला Samsung Galaxy J4 Core एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है। इसमें 6 इंच एचडी+ (720x1480 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दी गई है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
अब बात कैमरा सेटअप की। फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy J4 Core में एलईडी फ्लैश के साथ अर्पचर एफ/2.2 वाला 8 मेगापिक्सल का रियर सेंसर मिलेगा। एलईडी फ्लैश के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर रहेगा। अब बात कनेक्टिविटी की। Galaxy J4 Core में 4 जी वोल्ट, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी शामिल है। एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन में जान फूंकने के लिए गैलेक्सी जे4 कोर में 3,300 एमएएच की बैटरी और इसकी लंबाई-चौड़ाई 160.6x76.1x7.9 मिलीमीटर है।