Samsung Galaxy J2 (2018) लॉन्च किए जाने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट

सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) को कुछ दिनों पहले ही एक रूसी ई-कॉमर्स साइट पर देखा गया था। इसके अलावा फोन की कुछ तस्वीरें भी पहले लीक हो चुकी हैं।

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 4 जनवरी 2018 11:24 IST
ख़ास बातें
  • गैलेक्सी जे2 (2018) के कवर को आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया गया है
  • आधिकारिक लिस्टिंग से गैलेक्सी जे2 (2018) के डिज़ाइन का पता चलता है
  • फोन को कई कलर वेरिएंट में लॉन्च किए जाने का भी खुलासा हुआ है
सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) को कुछ दिनों पहले ही एक रूसी ई-कॉमर्स साइट पर देखा गया था। इसके अलावा फोन की कुछ तस्वीरें भी पहले लीक हो चुकी हैं। अब सैमसंग की रूस की आधिकारिक वेबसाइट पर फोन को लिस्ट किया गया है। मज़ेदार बात है कि इस आधिकारिक लिस्टिंग में गैलेक्सी जे2 (2018) के लिए डिज़ाइन किए गए केस को देखा जा सकता है। इससे पहले आईं कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हैंडसेट रूस में उपलब्ध होगा और आने वाले हफ्तों में कुछ दूसरे उभरते हुए बाज़ारों में भी इसे बेचा जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) के कवर की आधिकारिक लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि हैंडसेट का डिज़ाइन और बॉडी पिछले साल आए गैलेक्सी जे2 (2017) की तरह ही होगा। फोन में आगे की तरफ़ एक होम बटन है जिसके दोनों ओर कैपेसिटिव बटन दिए गए हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन के अगले हिस्से से एक सेल्फी एलईडी फ्लैश होने की भी पुष्टि होती है। लिस्ट की गईं तस्वीरों से पता चलता है कि, नीचे की तरफ माइक्रो-यूएसबी और माइक्रोफोन दिया जाएगा। फोन के रियर पर एक एलईडी फ्लैश के साथ प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसके अलावा एक लाउडस्पीकर ग्रिल भी है। तस्वीर से फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक होने की भी पुष्टि होती है।

सैमसंग की रूसी वेबसाइट पर गैलेक्सी जे2 (2018) के कवर को कई कलर में लिस्ट किया गया है। इनमें ब्लैक, ब्लू कोरल, गोल्ड और पिंक शामिल हैं। हैंडसेट को भी इन सभी कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

आधिकारिक लिस्टिंग से फोन के कवर या सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) की कीमत व उपलब्धता के बारे में किसी तरह का खुलासा नहीं होता है। हालांकि, रूस की BeCompact.ru पर पिछले महीने हुई लिस्टिंग से पता चला कि गैलेक्सी जे2 92018) का मॉडल नंबर SM-J250F होगा और यह 7,990 रूबल (करीब 8,860 रुपये) में उपलब्ध होगा। बता दें कि पिछले साल आए गैलेक्सी जे2 (2017) की कीमत से यह थोड़ी ज़्यादा है। भारत में गैलेक्सी जे2 (2017) को पिछले साल अक्टूबर में 7,390 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया था।

BeCompact.ru की लिस्टिंग में सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) के अहम स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है। इस लिस्टिंग के मुताबिक, डुअल सिम एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक 5 इंच क्यूएचडी  (540x960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 (एमएसएम8917) प्रोसेसर होगा। इसके अलावा 1.5 जीबी रैम दिया जाएगा। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ एक 8 मेगापिक्सल रियर सेंसर जबकि आगे की तरफ़ सेल्फी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। नए गैलेक्सी जे2 में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज (माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ) होने की भी पुष्टि होती है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फ़ीचर को भी लिस्ट किया गया है, इनमें 4जी वीओएलटीई, वाई-पाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। फोन में 2600 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Samsung Galaxy J2 2018, Samsung, Mobiles, Android
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 2 टेलीफोटो कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में Tesla की धीमी रफ्तार, सितंबर में Model Y की सिर्फ 60 यूनिट्स की डिलीवरी
  2. मारूति सुजुकी की e-Vitara को दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी
  3. UPI से पेमेंट्स हुई आसान, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मिलेगी सुविधा
  4. WhatsApp, Signal और Telegram के छूटेंगे पसीने? Arattai लेकर आ रहा है ये सिक्योरिटी फीचर
  5. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 2 टेलीफोटो कैमरा
  6. 6 महीनों में पेट्रोल जितनी सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें, भारत बनेगा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लीडर!
  7. क्रिप्टो मार्केट पर सख्ती कर सकती है सरकार, RBI के सपोर्ट वाली डिजिटल करेंसी होगी लॉन्च
  8. Lava Shark 2 में मिलेगी 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  9. WhatsApp कर रहा स्टेटस अपडेट के नए फीचर पर काम, टेस्टिंग शुरू, जानें क्या होगा बदलाव
  10. AI वीडियो जनरेशन की जंग में कूदे Elon Musk, अब Grok बनाएगा फिल्म, जानें कब होगी रिलीज?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.