अभी कुछ दिन पहले ही सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) स्मार्टफोन के बारे में
जानकारी लीक हुई थी। अब इस फोन को ऑनलाइन लिस्ट कर दिया गया है। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन को रूस में एक रिटेलर द्वारा ब्लैक और गोल्ड रंग में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट की कीमत 7,990 रूबल (करीब 8,860 रुपये) बताई गई है। गौर करने वाली बात है कि इसी कीमत का दावा पुरानी रिपोर्ट में भी किया गया था। पिछले हफ्ते आई इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि इस हैंडसेट को सबसे पहले इमर्जिंग मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।
रूस की
वेबसाइट BeCompact.Ru ने Samsung Galaxy J2 (2018) को SM-J250F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया है। इस वेबसाइट पर अभी स्मार्टफोन की बिक्री शुरू नहीं हुई है। फिलहाल, इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का साफ-साफ ब्योरा दिया गया है। हैंडसेट में 5 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो 540x960 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 (एमएसएम8917) चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। साथ में इस्तेमाल हुआ है 1.5 जीबी रैम। स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसमें सेल्फी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पुराने गैलेक्सी जे2 मॉडल की तुलना में गैलेक्सी जे2 (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी होगी। और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। नए हैंडसेट को 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर के साथ लिस्ट किया गया है। बैटरी 2,600 एमएएच की है और वज़न 153 ग्राम। इसके अलावा हैंडसेट का डाइमेंशन 144x72x8 मिलीमीटर है।
माना जा रहा है कि सैमसंग आने वाले हफ्ते में गैलेक्सी जे2 (2018) को पेश करेगी। इसके अलावा यह दक्षिण कोरियाई कंपनी अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के 2018 एडिशन से कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो से पर्दा उठाएगी।
याद रहे कि
Samsung Galaxy J2 (2017) को इस साल ही
अक्टूबर महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। 4.7 इंच वाले क्यूएचडी डिस्प्ले से लैस इस हैंडसेट की कीमत 7,390 रुपये थी।