लोकप्रिय स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे1 के नए वर्ज़न को गैलेक्सी जे1 (2016) के नाम से जाना जाएगा। एक बार फिर इंटरनेट पर इस हैंडसेट की फोटो सार्वजनिक हुई हैं। पुरानी लीक में इस अघोषित हैंडसेट के ब्लैक कलर वेरिएंट की तस्वीरें सामने आई थीं। नई तस्वीरों में दो अतिरिक्त कलर वेरिएंट नज़र आ रहे हैं।
@evleaks द्वारा सोमवार को
ट्वीट की गई तस्वीर में सैमसंग गैलेक्सी जे1 (2016) स्मार्टफोन के गोल्ड और व्हाइट कलर वेरिएंट नज़र आ रहे हैं। इस हैंडसेट की डिजाइन अब तक लीक हुई तस्वीरों से मेल खाती है। ध्यान रहे कि तीनो कलर वेरिएंट में स्क्रीन बेज़ल ब्लैक में रहेगा।
स्मार्टफोन में फ़िजिकल होम बटन नजर आ रहा है। इसके साथ मल्टी विंडो और बैक कैपेसिटिव बटन। रियर पैनल पर स्मार्टफोन के केंद्र में एलईडी फ्लैश के साथ कैमरा दिया गया है। इसके दोनों तरफ स्पीकर हैं। सैमसंग ने अब तक इस स्मार्टफोन के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में
सैमसंग गैलेक्सी जे1 की तस्वीरें भी लीक हुई थीं। एक तस्वीर में नाम के साथ स्मार्टफोन का डिस्प्ले नज़र आ रहा था। बैकपैनल वाली तस्वीर से हैंडसेट के मॉडल नंबर, रीमूवेबल बैटरी, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट और 'मेड इन वियतनाम' टैग की जानकारी मिली है।
वियतनाम की वेबसाइट SCCN के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी जे1 (2016) या एसएम-जे120एफ में 4.5 इंच का डिस्प्ले होगा। गैलेक्सी जे1 में 4.3 इंच का डिस्प्ले था। डिस्प्ले के रिज़ॉल्यूशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके अलावा गैलेक्सी जे1 के 2016 वर्ज़न में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एक्सीनॉस 3457 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और माली-720 जीपीयू मौजूद होगा। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग ने अभी तक एक्सीनॉस 3457 प्रोसेसर को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा और यह डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आएगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी होने की जानकारी दी गई है।