Samsung अपने बजट स्मार्टफोन रेंज में एक नया ऑप्शन पेश करते हुए Samsung Galaxy F06 लॉन्च करने के लिए तैयार है। लीक हुई
फोटो से फोन के इंटीग्रेटेड कैमरा मॉड्यूल का पता चला है, जिसमें ड्यूल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश शामिल है। Samsung के प्रीमियम मॉडल से इंस्पायर्ड यह अपटेड डिजाइन Galaxy F06 को ज्यादा बेहतर लुक प्रदान करता है। यहां हम आपको Samsung Galaxy F06 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy F06 Price
Samsung Galaxy F06 भारत में 2024 के आखिर या 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy F06 की कीमत लगभग 7,999 रुपये हो सकती है, जिससे यह उन यूजर्स के लिए एक किफायती ऑप्शन के तौर पर आएगा जो कि एक स्टाइलिश स्मार्टफोन चाहते हैं।
Samsung Galaxy F06 Specifications
Samsung Galaxy F06 में 6.7 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी जाएगी। इसके फ्रंट कैमरे के लिए टियरड्रॉप नॉच के साथ आने की उम्मीद है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर पर काम करेगा जो कि डेली डास्ट के लिए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ऑक्सिलरी कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल होने की उम्मीद है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो Galaxy F06 में 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आ सकता है। इस फोन में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जो कि माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Galaxy F06 एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड वन यूआई कोर पर काम करेगा जो कि बेसिक फीचर्स प्रदान करेगा।