दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने इस साल मई महीने में
गैलेक्सी सी5 और
गैलेक्सी सी7 स्मार्टफोन को
चीन में
लॉन्च किया था। अब जानकारी मिली है कि कंपनी इस सीरीज के एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी सी9 को लॉन्च करने की तैयारी में है।
इस हैंडसेट के बारे में भारत की इंपोर्ट-एक्सपोर्ट
वेबसाइट ज़ौबा से पता चला है। ज़ौबा की लिस्टिंग के मुताबिक, 19 अगस्त को चीन से एसएम-सी9000 कोडनेम वाले डिवाइस के 8 यूनिट भारत लाए गए थे। सैमसंग सी5 और सी7 के कोडनेम को देखते हुए इसे सैमसंग गैलेक्सी सी9 माना जा रहा है।
ज़ौबा की लिस्टिंग से इस हैंडसेट के बारे में बहुत कुछ तो नहीं पता चल पाया है। हालांकि, इस हैंडसेट में 5.7 इंच का डिस्प्ले होने की सार्वजनिक हुई है। लेकिन यह दावा ज़रूर किया जा रहा है कि गैलेक्सी सी9 के स्पेसिफिकेशन सी5 और सी7 की तुलना में ज्यादा बेहतर होंगे।
उम्मीद है कि सी5 और सी7 की तरह गैलेक्सी सी9 मेटल डिजाइन के साथ आएगा। ज़ौबा की लिस्टिंग में इस हैंडसेट की घोषित कीमत 17,107 रुपये बताई गई है। ध्यान रहे कि इंपोर्ट/ एक्सपोर्ट वेबसाइट की प्राइस लिस्टिंग सिर्फ घोषित कीमत होती है। मार्केट में डिवाइस की कीमत आमतौर पर अलग होती है।