सैमसंग ने अपना नया बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी एक्टिव नियो जापान में लॉन्च किया है। यह हैंडसेट स्थानीय मार्केट में नवंबर महीने की शुरुआत से 20,000 जापानी येन (10,800 रुपये) में उपलब्ध होगा। फिलहाल, इसे भारत में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एक्टिव नियो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला स्मार्टफोन है। इसमें 4.5 इंच का डबल्यूवीजीए (480x800 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन 1.2 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ आएगा। ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में एड्रेनो 306 जीपीयू मौजूद होगा और मल्टीटास्किंग के लिए 2 जीबी का रैम।
(पढ़ें:
सैमसंग गैलेक्सी एक्टिव नियो बनाम सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम वीई)
सैमसंग गैलेक्सी एक्टिव नियो स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ यूज़र को 100 जीबी का वनड्राइव क्लाउड स्टोरेज 2 साल के लिए मुफ्त मिलेगा। गैलेक्सी एक्टिव नियो में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 और एनएफसी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।
यह स्मार्टफोन सैमसंग के एक्टिव सीरीज का हिस्सा है, ऐसे में यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट भी है। इसे एमआईएल- एसटीडी-810जी का सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह ह्यूमिडिटी, वाइब्रेशन, सोलर रेडियेशन, ट्रांसपोर्ट और थर्मल शॉक रेसिस्टेंट है। स्मार्टफोन कैमो व्हाइट और सॉलिड ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
133x70x10.1 मिलीमीटर डाइमेंशन वाले सैमसंग गैलेक्सी एक्टिव नियो का वज़न 154 ग्राम है। इसमें 2200 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा स्मार्टफोन के बायें हिस्से पर मौजूद बटन का इस्तेमाल करके 'बैटरी-कंजर्विंग मोड' एक्टिव किया जा सकता है।