Samsung Galaxy A53 स्मार्टफोन कथित रूप से Samsung Galaxy A52 स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा, जो कि भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन के कैमरा फीचर्स की जानकारी दी गई है। कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए53 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद था। हाल ही में Samsung Galaxy A52s स्मार्टफोन को गैलेक्सी ए52 5जी फोन के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर लॉन्च किया गया है।
Galaxyclub की लेटेस्ट
रिपोर्ट की मानें, तो Samsung Galaxy A53 स्मार्टफोन में
Samsung Galaxy A52 स्मार्टफोन जैसा ही प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। जिसका मतलब यह है कि नया सैमसंग गैलेक्सी ए53 स्मार्टफोन भी 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। इसके अलावा, रिपोर्ट में फोन के अन्य कैमरा सेंसर संबंधी जानकारी साझा नहीं की है।
Samsung Galaxy A50 स्मार्टफोन साल 2019 में 25 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया गया था। वहीं, साल 2020 में Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया। वहीं, Samsung Galaxy A52 और Samsung Galaxy A52s स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि A सीरीज़ में कंपनी अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश करती है, सैमसंग गैलेक्सी ए53 फोन को 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ पेश नमुमकिन प्रतीत होता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि गैलेक्सी ए53 फोन भी 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ दस्तक दे सकता है।
गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की बात करें, तो फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन, एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।