Samsung Galaxy A51: सैमसंग गैलेक्सी ए51 से संबंधित अब तक कई लीक सामने आ चुके हैं। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Samsung ब्रांड के इस आगामी स्मार्टफोन से 12 दिसंबर को पर्दा उठाया जा सकता है। फोन की कथित मार्केटिंग इमेज़ सामने आ गई है, तस्वीर में होल-पंच डिज़ाइन की झलक देखने को मिली है, साथ ही फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी सामने आई है। आगामी सैमसंग फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरों दिए जा सकते हैं और इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल हो सकता है।
SamMobile की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Galaxy A51 स्मार्टफोन 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन मार्केट में उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी ए51 की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं।
Samsung Galaxy A51 specifications (उम्मीद)
सैमसंग गैलेक्सी ए51 के चार कलर वेरिएंट हो सकते हैं, प्रिज़्म क्रश व्हाइट, प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश पिंक और प्रिज़्म क्रश ब्लू। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए51 होल-पंच डिज़ाइन और 6.5 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy A51 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
सिक्योरिटी के लिए आगामी Samsung फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, अपर्चर एफ/2.0 होगा। साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम वेरिएंट को उतारा जा सकता है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। Galaxy A51 के दो वेरिएंट हो सकते हैं, एक 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि
Samsung ब्रांड के इस आगामी स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी।