Samsung Galaxy A51, Galaxy A71 पर पाएं फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स का अनुभव

आइए Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 फोन में कुछ नए मुख्य कैमरा फीचर्स पर नज़र डालें:

Samsung Galaxy A51, Galaxy A71 पर पाएं फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स का अनुभव
विज्ञापन
तस्वीरें और वीडियो आपके अनमोल पलों को हमेशा के लिए साथ रखने में मदद करते हैं। हमारे स्मार्टफोन हमें अपनी दुनिया के इन्हीं अहम पलों को कैप्चर करने में सक्षम बनाते हैं और हम इन्हें अपने प्रियजनों से साझा भी कर सकते हैं। Samsung Galaxy A-सीरीज़ के फोन अपने इनोवेटिव कैमरा फीचर्स के सेट के साथ सभी को प्रभावित कर रहे हैं।

Samsung ने अब Galaxy A71 और Galaxy A51 स्मार्टफोन्स में अपने फ्लैगशिप लेवल के कैमरा फीचर्स को शामिल किया है। ये नए गैलेक्सी ए-सीरीज़ के फोन शानदार कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं और कई उपयोगी फीचर्स से लैस हैं। ये आपके स्मार्टफोन पर बिना किसी महनत के खूबसूरत तस्वीरों को खींचने में मदद करेंगे।

आइए Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 फोन में कुछ नए मुख्य कैमरा फीचर्स पर नज़र डालें:
 

Single Take makes capturing precious moments easier than ever

हर बार जब आपको फोटो खींचनी होती है, तो आप कुछ समय सही मोड को चुनने में बिता देते हैं। सिंगल टेक के साथ आप एक क्लिक में कई मोड्स को एक साथ काम करता देख सकते हैं। आपको बस शटर बटन पर क्लिक करना होता है और आप अहम पलों को फोटो और वीडियो में कैप्चर कर सकते हैं। यह फीचर सामान्य रूप से सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज़ के डिवाइसों में उपलब्ध होता है, जैसे कि Galaxy S20 सीरीज़, लेकिन एक ताजा सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए कंपनी ने इस फीचर को गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 स्मार्टफोन पर भी शामिल किया है।

ezgif 7 6e071c005fa9


सिंगल टेक फीचर आपको शक्तिशाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित सॉफ्टवेयर के जरिए शटर बटन पर केवल एक टैप के साथ अच्छी तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करने में मदद करता है। जब आप सिंगल टेक का उपयोग करके कंटेंट को कैप्चर करते हैं, तो कैमरा उस पल और लाइट की स्थिति के आधार पर आपको एक टच में अधिकतम 7 फोटो और 3 वीडियो निकाल कर देता है। इनमें बेस्ट मोमेंट, फिल्टर्स, स्मार्ट क्रॉप और ओरिजनल वीडियो, हाइपर लैप्स और बूमरैंग शामिल होते हैं।
 

Night hyperlapse helps create magical night-time videos

नया नाइट हाइपरलेप्स फीचर आपको कम रोशनी की स्थिति में अद्भुत हाइपरलैप्स वीडियो शूट करने में मदद करता है। यदि आप अपने सोशल मीडिया चैनल पर दोस्तों और परिवार के सदस्यों को प्रभावित करने के लिए एक अद्भुत वीडियो बनाना चाहते हैं, तो आप अपने सैमसंग गैलेक्सी ए51 या गैलेक्सी ए71 पर नए नाइट हाइपरलेप मोड का उपयोग करके आसानी से एक शानदार नाइट वीडियो बना सकते हैं।
 

ezgif 7 72ee4f7d2f08


इनोवेटिव सॉफ्टवेयर पर काम करने वाली एडवांस लो-लाइट कैप्चरिंग क्षमताएं आपको आसानी से लॉन्ग एक्सपोज़र स्टाइल वीडियो शूट और कैप्चर करने में मदद करती हैं। अब आप केवल अपने Galaxy A51 या Galaxy A71 के साथ एक फोटोग्राफर बनने का अनुभव ले सकते हैं।
 

Custom Filter to add that personal touch to your photos

आपका स्मार्टफोन कैमरा आमतौर पर फिल्टर के एक सेट के साथ आता है जिसे आप अपनी तस्वीरों पर लागू कर सकते हैं। अधिकांश फोन आपको इन फिल्टर्स को कस्टमाइज़ करने का विकल्प नहीं देते हैं, लेकिन अपने सैमसंग गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 के साथ आप इस फीचर के साथ आसानी से अपने फोटो को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
 

ezgif 7 a5a08a9a277a


आप अपने पसंदीदा फोटो से कस्टम फिल्टर बनाकर अपनी अन्य फोटो को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। आप एक फोटो ले सकते हैं और उसके रंगों व वाइब्स से फिल्टर बना कर अपनी नई तस्वीरों में उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आप जितने चाहें उतने कस्टम फिल्टर बना कर सेव कर सकते हैं और इन्हें कैमरा ऐप में जोड़ सकते हैं, ताकि आप उनका इस्तेमाल भविष्य में कर सकें।
 

Smart Selfie Angle makes your selfies extra special

लगभग सभी आधुनिक स्मार्टफोन आपको सेल्फी लेने देते हैं। लेकिन जब आप अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहे होते हैं, तभी आपका वर्तमान स्मार्टफोन कैमरा आपको निराश कर सकता है। गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 पर नया स्मार्ट सेल्फी एंगल फीचर में जब भी दो या दो से अधिक लोगों के साथ सेल्फी ली जाती है, तब आपको अपने आप एक वाइड-एंगल मोड में स्विच कर देता है।
 

ezgif 6 2515787bf1e7


नया स्मार्ट सेल्फी एंगल मोड आपको आसानी से अपने दोस्तों के साथ विविड सेल्फी कैप्चर करने देता है। यह किसी एक पर नहीं, बल्कि सेल्फी में शामिल सभी लोगों के ऊपर फोकस करता है और सुनिश्चित करता है कि आपकी सेल्फी सुंदर आए। आप आसानी से खुद से भी इस मोड पर स्विच कर सकते हैं।
 

Quick Video makes sure you don't miss any moment

स्मार्टफोन कैमरा मोड के बीच उलझकर अपने जीवन में किसी महत्वपूर्ण क्षण को कभी भी मिस न करें। Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 में नया क्विक वीडियो मोड आपको कैमरा बटन को लंबे समय तक दबाकर रखने में वीडियो रिकॉर्डिंग को शुरू करने का विकल्प देता है। इसके अलावा आपको कैमरे में वीडियो रिकॉर्डिंग मोड पर खुद से स्विच करने का भी विकल्प मिलता है।

ezgif 7 237ebcc16436


क्विक वीडियो उन कीमती सेकंड्स को कैप्चर करने के लिए आवश्यक है, जिन्हें आप भविष्य में लंबे समय तक संजो कर रखना चाहते हैं। यह आपको वीडियो मोड पर स्विच करने में समय बर्बाद किए बिना तुरंत वीडियो कैप्चर करने का मौका देता है।
 

Switch Camera While Recording is perfect for vlogging and live videos

अब आप अपने सैमसंग गैलेक्सी ए51 पर वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए फ्रंट और रियर कैमरों के बीच बिना रुकावट स्विच करने का विकल्प मिलता है। आपको कैमरों को स्विच करने के लिए रिकॉर्डिंग को रोकने या बंद करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है, जिससे यह शानदार वीडियो कैप्चर कर सकता है। फीचर का उपयोग करना आसान है और यह आपका काफी समय भी बचाता है। यह फीचर लाइव वीडियो ब्रॉडकास्ट करते समय काफी उपयोगी है। इसके अलावा वीडियो ब्लॉगिंग करने वाले यूज़र्स के लिए भी यह फीचर काफी उपयोगी है, क्योंकि उन्हें ज्यादातर सामने के सीन को कैप्चर करने के साथ-साथ खुद को भी फ्रेम में रखना होता है।
 

ezgif 7 ef1ef81bd94c

AI Gallery Zoom to improve older photos

आपने कोई धुंधली तस्वीर खींची है? Samsung Galaxy A51 या Galaxy A71 अब आपको उन धुंधली तस्वीरों को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। एआई गैलरी ज़ूम के साथ, आपका स्मार्टफोन आपकी धुंधली फोटो की क्वालिटी में सुधार कर सकता है और साधारण पिक्सलेटेड तस्वीरों को बेहतर दिखने वाली शार्प तस्वीरों में बदल सकता है। इस प्रक्रिया को चुटकी में किया जा सकता है।

AI गैलरी ज़ूम बेहद उपयोगी साबित होता है, जब आप अपने पिछले स्मार्टफोन से उन पुरानी तस्वीरों को लेते हैं, जिन्हें आप फिर से साझा करना चाहते हैं। यह तब भी काफी काम आता है, जब आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर धुंधली तस्वीरें साझा कर रहे होते हैं, क्योंकि यह फीचर आपकी फोटो की क्वालिटी को आसानी से सुधार देता है।

इन सभी शक्तिशाली फीचर्स के साथ, सैमसंग गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 स्मार्टफोन आपको खुद को एक पेशेवर फोटोग्राफर में बदलने की शक्ति देता हैं। एक सरल सॉफ्टवेयर अपग्रेड की बदौलत आप इन इनोवेटिव फ्लैगशिप-ग्रेड फीचर्स को अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
 

Camera hardware that does all the behind-the-scenes magic

Samsung Galaxy A51 में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि गैलेक्सी ए71 में 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरे के अलावा, ये फोन अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर के साथ आते हैं। ये सभी अलग-अलग कैमरे आपको अलग-अलग मोड इस्तेमाल करने का मौका देते हैं, ताकि आप अपने जीवन के कई महत्वपूर्ण पलों को कैप्चर कर सकें।

एक खूबसूरत नाइट-मोड फोटो के साथ अपने सोशल फीड पर सभी को प्रभावित करने से लेकर बेहतरीन क्लोज़-अप शॉट्स की पेशकश करने तक, ये कैमरे सब कर सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए51 और गैलेक्सी ए71 पर शक्तिशाली कैमरा सेटअप किसी भी पल को कैप्चर करने के लिए बनाया गया है।

Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 एक शक्तिशाली प्रोसेसर से लैस आते हैं, जो आपके स्मार्टफोन की सभी फोटोग्राफी को प्रोसेस करने में मदद करता है। फोन आपके पसंदीदा मोबाइल गेम्स खेलने से लेकर सभी लोकप्रिय टीवी शो को बिंज वॉच करने तक, सभी कामों के लिए बहुत अच्छे हैं। ये बड़ी बैटरी और खूबसूरत डिस्प्ले के साथ आते हैं। आप इन्हें अमेज़न इंडिया या फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स रिटेलर्स या नजदीकी सैमसंग रिटेल आउटलेट्स, सैमसंग ई-स्टोर से खरीद सकते हैं।

आज ही अपना Galaxy A51 और Galaxy A71 खरीदें!
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Samsung Galaxy A51, Samsung Galaxy A71
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
  2. Blinkit से 10 मिनट में होगी iPhone और कई स्मार्टफोन्स की डिलीवरी
  3. अंतरिक्ष से दिखा महाकुंभ मेला, सामने आई तस्‍वीरें, जानें पूरी‍ डिटेल
  4. Netflix के प्लान हुए महंगे, इन देशों में यूजर्स को चुकाने होंगे ज्यादा पैसे
  5. Infinix Smart 9 HD लाइव शॉट हुए लीक, जल्द भारत में होगा लॉन्च
  6. iQOO 14 Pro पर चल रहा काम, Samsung OLED डिस्प्ले के साथ देगा दस्तक!
  7. IND vs ENG T20I Live: भारत-इंग्लैंड के बीच आज पहले T20I मैच में होगा घमासान! यहां देखें फ्री!
  8. TCL K7G Plus स्मार्ट डोर लॉक लॉन्च, 3D फेशियल रिकग्निशन के साथ 5-6 महीने चलेगी बैटरी
  9. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  10. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »