सैमसंग ने पिछले साल के अंत में अपने गैलेक्सी ए-सीरीज के तीन स्मार्टफोन
गैलेक्सी ए3,
गैलेक्सी ए5 और
गैलेक्सी ए7 लॉन्च गए थे। मेटल बॉडी वाले इन हैंडसेट को यूज़र द्वारा पसंद किया गया।
अब खबर है कि कंपनी ए-सीरीज के इन स्मार्टफोन के सेकेंड जेनरेशन डिवाइस पर काम कर रही है। इसका खुलासा गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए7 स्मार्टफोन के लेटेस्ट वर्ज़न की तस्वीरें लीक होने से हुआ है। गौर करने वाली बात है कि पिछले हफ्ते भी सैमसंग गैलेक्सी ए3 और गैलेक्सी ए5 के
नए संस्करण की तस्वीरें सामने आई थीं।
ताजा तस्वीरें चीनी पब्लिकेशन
आनझुओ द्वारा सार्वजनिक की गई हैं। तस्वीरों में गोल्डन कलर के गैलेक्सी ए5 के साथ ब्लैक कलर का गैलेक्सी ए7 नज़र आ रहा है। लीक हुई तस्वीरों में इन हैंडसेट के फ्रंट और बैक पैनल भी नज़र आ रहे हैं।
इन तस्वीरों के आधार पर यही कहा जा सकता है कि गैलेक्सी ए-सीरीज के नए हैंडसेट (खासकर गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए7) में पुराने जेनरेशन के मेटल फ्रेम डिजाइन को बरकरार रखा गया है। तस्वीरों से यह भी पता चला है कि गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए7 के लेटेस्ट वर्ज़न ग्लास बैक पैनल के साथ आएंगे।
इससे पहले Sleaknow द्वारा जारी की गई तस्वीरों से इन डिवाइस के कथित तौर पर आधिकारिक नाम का पता चला था- सैमसंग गैलेक्सी ए3 (2016 एडिशन) और गैलेक्सी ए5 (2016 एडिशन)। हालांकि, इन नाम की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन ये तो साफ है कि इन हैंडसेट को 2016 में लॉन्च किया जाएगा।
पुरानी रिपोर्ट को सही मानें तो सैमसंग गैलेक्सी ए3 (2016 एडिशन) ऊर्फ एस-ए310 में 4.7 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। हैंडसेट 1.5 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 7580 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस होगा और साथ में मौजूद होगा 1.5 जीबी का रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी होगी। इसमें 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा।
वहीं, गैलेक्सी ए5 (2016) हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा और यह 5.2 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 7 प्रोसेसर, एआरएम माली-टी720 और 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। यह 16 जीबी की स्टोरेज के साथ आएगा जिसमें से यूज़र 11 जीबी का ही इस्तेमाल कर पाएंगे। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने का दावा किया गया है। हैंडसेट के दोनों ही कैमरे से फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड कर पाना संभव होगा।
कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2016 एडिशन) एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले होगा। यह 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ओक्टा-कोर एक्सीनॉस 7 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा हैंडसेट में एआरएम माली-टी720 और 2 जीबी के रैम होने की भी जानकारी दी गई है। अन्य स्पेसिफिकेशन में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल हैं।