6GB रैम, Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ Samsung Galaxy A34 गीकबेंच पर स्पॉट!

Samsung के अपकमिंग स्मार्टफोन को गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया है

विज्ञापन
Written by Himani Jha, Edited by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 5 जनवरी 2023 09:23 IST
ख़ास बातें
  • इससे पहले इसे Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया था
  • इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले बताया गया है
  • हाल ही में Galaxy A34 के रेंडर्स भी लीक हुए थे

इसे Samsung Galaxy A33 का सक्सेसर बताया गया है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था।

Samsung के कथित अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A34 को एक बेंचमार्क साइट पर स्पॉट किया गया है। अभी तक अफवाह है कि यह कंपनी के पॉपुलर Samsung Galaxy A33 का सक्सेसर होगा जिसे सैमसंग ने पिछले साल लॉन्च किया था। अब Galaxy A34 को एक बेंचमार्क साइट पर स्पॉट किया गया है। फोन में MediaTek Dimensity 1080 SoC होने की बात कही गई है जिसके साथ में 6GB रैम की पेअरिंग देखने को मिल सकती है। लिस्टिंग में फोन के बेंचमार्क स्कोर्स के साथ परफॉर्मेंस का पता भी चलता है। इससे पहले इस डिवाइस को ब्लूटूथ एसआईजी पर स्पॉट किया गया था। जिसके मुताबिक इसमें 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। 

Samsung के अपकमिंग स्मार्टफोन को गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया है जहां पर इसका मॉडल नम्बर A346N मेंशन किया गया है। इसमें ARM MT6877V/TTZA प्रोसेसर बताया गया है जिससे संकेत मिलता है कि यह फोन Dimensity 1080 चिप से लैस होकर आ सकता है। इसमें 6जीबी रैम भी देखने को मिल सकती है। लिस्टिंग में फोन को परफॉर्मेंस कोर भी बताए गए हैं। इसमें दो कोर 2.6GHz के बताए गए हैं जबकि 6 कोर 2GHz क्लॉक स्पीड पर बताए गए हैं। 

इसके अलावा फोन को बेंचमार्क स्कोर्स भी यहां से सामने आ जाते हैं। जिसके मुताबिक इस फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 778 पॉइट्ंस का स्कोर किया है जबकि मल्टी कोर टेस्ट में 2322 पॉइंट्स का स्कोर किया है। फोन एंड्रॉयड 13 के साथ आ सकता है। इससे पहले इसे Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया था जिसके मुताबिक इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले बताई गई थी। 

इसे Samsung Galaxy A33 का सक्सेसर बताया गया है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। Samsung Galaxy A33 की भारत में कीमत 28,499 रुपये से शुरू होती है। फोन में Exynos 1280 SoC चिप है और 8 जीबी तक रैम दी गई है। हाल ही में Galaxy A34 के रेंडर्स भी लीक हुए थे जिनमें फोन ग्रेफाइट, लाइम, वॉयलेट और सिल्वर कलर में दिखाया गया था। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा भी दिखाया गया था और वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले देखा जा सकता था। यह 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है, ऐसा कथित तौर पर कहा गया है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15 Launched in India: भारत में आया 7300mAh बैटरी और धांसू गेमिंग फीचर्स वाला वनप्लस फ्लैगशिप, जानें की
#ताज़ा ख़बरें
  1. Kinetic ने शुरू की DX इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, जानें प्राइसेज, रेंज
  2. Redmi Turbo 5 में हो सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 8,000mAh की बैटरी
  3. Samsung अगले महीने लॉन्च कर सकती है ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन, 3,000 डॉलर तक हो सकता है प्राइस
  4. OnePlus 15 Launched in India: भारत में आया 7300mAh बैटरी और धांसू गेमिंग फीचर्स वाला वनप्लस फ्लैगशिप, जानें कीमत
  5. Poco F8 Ultra में हो सकती है 6,500mAh की बैटरी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  6. 50 घंटे चलने वाले ईयरबड्स URBAN ने किए लॉन्च, जानें कीमत
  7. ControlZ पर 70% डिस्काउंट पर Motorola स्मार्टफोन! इस तारीख से शुरू होगी बंपर सेल
  8. Oppo Reno 15 Pro में मिल सकता है 6.57 इंच डिस्प्ले, TDRA पर हुई लिस्टिंग
  9. Wobble Phone Launch: देसी कंपनी ला रही धांसू फीचर्स वाला 'मेड इन इंडिया' फोन! 19 नवंबर को है लॉन्च
  10. Google Doodle: गूगल का डूडल बन गया क्लासरूम! आज बता रहा जिंदगी का ब्लूप्रिंट, जानें कैसे
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.