Samsung Galaxy A32 5G स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज मॉडल नंबर SM-A326B/DS के साथ Samsung UK और Ireland वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। हालांकि, इस पेज के जरिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, इससे बस यह संकेत मिलता है कि गैलेक्सी ए32 5जी स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, Samsung Galaxy A52 4G, Galaxy F62 और Galaxy A32 4G स्मार्टफोन कथित रूप से BIS वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ है, जिससे इसके भारत लॉन्च का इशारा मिलता है। फिलहाल, Samsung ने इन स्मार्टफोन से संबंधित किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
Samsung UK और
Ireland वेबसाइट पर लाइव हुए सपोर्ट पेज में फोन मॉडल नंबर SM-A326B/DS के साथ लिस्ट है। हालांकि, लिस्टिंग में फोन का नाम नहीं दिया हुआ है, लेकिन पुरानी
लीक्स और अफवाहों पर नज़र डालें तो यह स्मार्टफोन Galaxy A32 5G हो सकता है। सपोर्ट पेज पर स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पुरानी रिपोर्ट्स से संकेत मिलते हैं कि हम इस स्मार्टफोन में किन-किन फीचर्स के होने की उम्मीद कर सकते हैं। यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ
दस्तक दे सकता है।
MySmartPrice द्वारा इस सपोर्ट पेज की जानकारी सबसे पहले सार्वजनिक की गई थी।
MySmartPrice की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मॉडल नंबर SM-A525F/DS, SM-E625F/DS और SM-A325F/DS वाले फोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट हुए हैं। माना जा रहा है कि यह मॉडल नंबर क्रमश: Samsung Galaxy A52 4G, Galaxy F62 और Galaxy A32 4G हो सकते हैं। गैलेक्सी ए52 4जी फोन दिसंबर में गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था, जहां इसके स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 की जानकारी हासिल हुई थी।
दिसंबर 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर SM-E625F/DS वाला फोन Galaxy F62 या फिर Galaxy E62 से जुड़ा हो सकता है। यदि यह गैलेक्सी एफ62 होता है, तो यह एक्सिनोस 9825 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 से लैस होगा। जानकारी तो यह भी सामने आ चुकी है कि इस फोन का मास प्रोडक्शन नोएडा की फैक्ट्री में शुरू हो चुका है।
फिलहाल, Samsung ने इस फोन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।