Samsung Galaxy A31 फोन अमेरिकी FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। यहां पर फोन के डाइमेंशन और कनेक्टिविटी सपोर्ट का ज़िक्र है। एफसीसी साइट पर कुछ तस्वीरों का भी इस्तेमाल हुआ है जो फोन के सेटिंग्स पेज है। ये तस्वीरें कुछ स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाती हैं। याद दिला दें कि कुछ समय पहले ही स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज लाइव हुआ था। इसके अलावा ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिलने की जानकारी मिली थी। सैमसंग गैलेक्सी ए31 को गीकबेंच पर भी लिस्ट किया गया था। यह संकेत है कि सैमसंग गैलेक्सी ए31 लॉन्च से अब दूर नहीं।
अमेरिका FCC
लिस्टिंग में इस
सैमसंग स्मार्टफोन के लिए SM-A315G और FCC ID A3LSMA315GL मॉडल नंबर का इस्तेमाल हुआ है। उम्मीद है कि Samsung Galaxy A31 में 4जी एलईटी के अलावा डुअल-बैंड वाई-फाई जैसे 2.4 गीगाहर्ट्ज़ और 5 गीगाहर्ट्ज़ का सपोर्ट होगा। एफसीसी लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में ब्लूटूथ 5.0 होगा। बता दें कि इससे पहले ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन साइट पर SM-A315F/DS मॉडल नंबर वाले हैंडसेट को ब्लूटूथ 5 के साथ लिस्ट किया गया था। यह भी कहा गया है कि कथित गैलेक्सी ए31 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। खासतौर पर तस्वीर से फोन में 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट होने की ओर इशारा मिला है।
एफसीसी लिस्टिंग की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी ए31 की लंबाई 158.5 मिलीमीटर होगी और चौड़ाई 72 मिलमीटर। लेकिन फोन की मोटाई का जिक्र नहीं किया गया है।
याद दिला दें कि Geekbench साइट की लिस्टिंग के मुताबिक, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलेगा और इसमें 4 जीबी रैम दिया जाएगा। माना जा रहा है कि यह प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी65 है। पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए31 की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी।
कुछ रिपोर्ट्स में सैमसंग गैलेक्सी ए31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने का ज़िक्र था। दावा किया गया था कि फोन के पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एक मैक्रो कैमरा होगा। यह फोन तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, रेड और व्हाइट में आएगा।
फिलहाल, सैमसंग गलेक्सी ए31 के लॉन्च की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लिस्टिंग से संकेत मिल रहे हैं कि यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है।