Samsung Galaxy A31 यहां हुआ लिस्ट, मिली नई जानकारियां

दावा किया गया है कि Samsung Galaxy A31 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 13 मार्च 2020 11:00 IST
ख़ास बातें
  • हीलियो पी65 प्रोसेसर से लैस हो सकता है सैमसंग का यह फोन
  • एंड्रॉयड 10 पर चल सकता है Samsung Galaxy A31
  • सैमसंग गैलेक्सी ए31 को मिला था ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन

Samsung Galaxy A31 की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी

Samsung Galaxy A31 फोन अमेरिकी FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। यहां पर फोन के डाइमेंशन और कनेक्टिविटी सपोर्ट का ज़िक्र है। एफसीसी साइट पर कुछ तस्वीरों का भी इस्तेमाल हुआ है जो फोन के सेटिंग्स पेज है। ये तस्वीरें कुछ स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाती हैं। याद दिला दें कि कुछ समय पहले ही स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज लाइव हुआ था। इसके अलावा ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिलने की जानकारी मिली थी। सैमसंग गैलेक्सी ए31 को गीकबेंच पर भी लिस्ट किया गया था। यह संकेत है कि सैमसंग गैलेक्सी ए31 लॉन्च से अब दूर नहीं।

अमेरिका FCC लिस्टिंग में इस सैमसंग स्मार्टफोन के लिए SM-A315G और FCC ID A3LSMA315GL मॉडल नंबर का इस्तेमाल हुआ है। उम्मीद है कि Samsung Galaxy A31 में 4जी एलईटी के अलावा डुअल-बैंड वाई-फाई जैसे 2.4 गीगाहर्ट्ज़ और 5 गीगाहर्ट्ज़ का सपोर्ट होगा। एफसीसी लिस्टिंग से  पता चला है कि फोन में ब्लूटूथ 5.0 होगा। बता दें कि इससे पहले ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन साइट पर SM-A315F/DS मॉडल नंबर वाले हैंडसेट को ब्लूटूथ 5 के साथ लिस्ट किया गया था। यह भी कहा गया है कि कथित गैलेक्सी ए31 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। खासतौर पर तस्वीर से फोन में 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट होने की ओर इशारा मिला है।

एफसीसी लिस्टिंग की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी ए31 की लंबाई 158.5 मिलीमीटर होगी और चौड़ाई 72 मिलमीटर। लेकिन फोन की मोटाई का जिक्र नहीं किया गया है।

याद दिला दें कि Geekbench साइट की लिस्टिंग के मुताबिक, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलेगा और इसमें 4 जीबी रैम दिया जाएगा। माना जा रहा है कि यह प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी65 है। पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए31 की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी।

कुछ रिपोर्ट्स में सैमसंग गैलेक्सी ए31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने का ज़िक्र था। दावा किया गया था कि फोन के पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एक मैक्रो कैमरा होगा। यह फोन तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, रेड और व्हाइट में आएगा।
Advertisement

फिलहाल, सैमसंग गलेक्सी ए31 के लॉन्च की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लिस्टिंग से संकेत मिल रहे हैं कि यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Jio का 365 दिनों की वैधता वाला प्लान, अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग, Netflix, Amazon का सब्सक्रिप्शन और 1000 TV चै
  2. OnePlus Ace 6T फोन 8000mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. सिक्योरिटी में दमदार होगी Maruti Suzuki की e Vitara, Bharat NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग
  2. आपका फोन बताएगा कि कपड़े या जूते आप पर कैसे लग रहे हैं, Google के इस टूल से फिटिंग रूम आएगा घर
  3. फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स 14 प्रतिशत बढ़ी, Samsung का पहला रैंक
  4. बिना डिग्री के नौकरी देता है Zoho! फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताया कारण
  5. आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं या नहीं, ऐसे करें चेक, ऑनलाइन हो जाएगा सारा काम
  6. iPhone 17 सीरीज में सस्ता मॉडल ला रही Apple, डिस्प्ले फीचर्स लीक!
  7. Netflix ने फोन से टीवी पर शो और फिल्मों के कास्ट पर लगाई रोक, जानें
  8. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Realme P4x लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. बीच से मुड़ती है फोन की स्क्रीन! Nubia Fold, Flip3 हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी, जानें कीमत
  10. Jio का 365 दिनों की वैधता वाला प्लान, अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग, Netflix, Amazon का सब्सक्रिप्शन और 1000 TV चैनल
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.