Samsung Galaxy A17 5G को यूरोप में लॉन्च किया जाएगा, जहां इसके बेस 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 239 (लगभग 24,000 रुपये) रखी गई है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy A17 5G के बेस वेरिएंट की कीमत EUR 239 (लगभग 24,000 रुपये) रखी गई है
Samsung अपनी Galaxy A-सीरीज लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन Galaxy A17 5G जोड़ने की तैयारी में है। इससे पहले कंपनी इसके लॉन्च की घोषणा करती, फोन अब कंपनी के आधिकारिक पोर्टल और कुछ मार्केट रिटेलर्स की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग्स से पता चलता है कि यह One UI 7 पर चलता है, जो Android 15 बेस्ड है। इसमें 6.7-इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन Infinity-U स्टाइल नॉच डिजाइन में है और 5nm ऑक्टा-कोर Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन की बॉडी को IP54 रेटेड है, यानी यह डस्ट और वाटर स्प्लैश के खिलाफ कुछ हद तक प्रोटेक्टेड है। यह Galaxy A16 के सक्सेसर के रूप में आता है।
Samsung Galaxy A17 5G को यूरोप में लॉन्च किया जाएगा, जहां इसके बेस 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 239 (लगभग 24,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, कुछ रिटेलर्स ने इसका 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन में लिस्ट किया है। उहादरण के लिए स्पेन में इसे 309 यूरो में बेचा जा रहा है। यह तीन कलर ऑप्शन - ब्लैक, ब्लू, और ग्रे में आएगा। भारत में उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Samsung Galaxy A17 5G, Android 15 पर आधारित One UI 7 पर चलता है। इसमें 6.7-इंच का full HD+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट
सपोर्ट करता है। यह हैंडसेट धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP54-रेटेड बिल्ड के साथ आता है। Galaxy A17 5G में 5nm ऑक्टा-कोर Exynos 1330 SoC है और बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको f/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।
Galaxy A17 5G के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-C शामिल हैं। हैंडसेट में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस आता है। इसकी मोटाई 7.5 mm और वजन 192 ग्राम है।
कंपनी ने ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की, लेकिन डिवाइस वेबसाइट्स और रिटेलर्स पर लिस्ट हो चुका है।
Samsung Galaxy A17 5G One UI 7 पर चलता है, जो Android 15 पर बेस्ड है।
Samsung Galaxy A17 5G की यूरोप में 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 239 (लगभग 24,000 रुपये) है, जबकि कुछ रिटेलर्स के मुताबिक, 8GB + 256GB वर्जन की कीमत 309 यूरो है।
Samsung Galaxy A17 5G में 6.7-इंच Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A17 5G Exynos 1330 SoC के साथ आता है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Samsung Galaxy A17 5G में रियर में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा और फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy A17 5G में 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
Samsung Galaxy A17 5G IP54 रेटेड है, यानी डस्ट और वाटर स्प्लैश से कुछ हद तक सुरक्षित है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन