Samsung G9198 डुअल स्क्रीन Android फ्लिप फोन लॉन्च

Samsung G9198 डुअल स्क्रीन Android फ्लिप फोन लॉन्च
विज्ञापन
अपने फ्लिप फोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए सैमसंग (Samsung) ने जी9198 फ्लिप फोन चीन में लॉन्च किया। एंड्रॉयड (Android) बेस्ड इस डुअल-स्क्रीन फ्लिप फोन को Samsung की चीन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। अफसोस की बात यह है कि सैमसंग जी9198 (Samsung G9198) की उपलब्धता और कीमत की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Samsung G9198 में दो 3.9 इंच के सुपर एमोलेड टचस्क्रीन मौजूद हैं। एक स्क्रीन डिवाइस के अंदर वाले हिस्से में और दूसरा हैंडसेट फ्लिप कवर के ऊपरी हिस्से में मौजूद है। दोनों ही स्क्रीन में WXGA (768x1280 pixels) रिज़ॉल्यूशन हैं। Samsung SM-G9198 स्मार्टफोन Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हालांकि, आधिकारिक लिस्टिंग में ओएस के वर्ज़न की जानकारी नहीं दी गई। यह एक डुअल-सिम फोन है और यह 4G LTE, 3G और 2G कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आता है। लिस्टिंग से यह जानकारी मिली कि डिवाइस China Mobile या China Unicom 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

(यह भी देखें: Samsung G9198 बनाम LG Wine Smart 2015)

डिवाइस में 1.8GHz hexa-core Qualcomm Snapdragon 808 प्रोसेसर मौजूद है और साथ में होगा 2GB का रैम (RAM)। इस नए फ्लिप फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। Samsung G9198 में वही कैमरा सेंसर मौजूद है जिसका इस्तेमाल Samsung Galaxy S6, Galaxy S6 Edge और Galaxy Note 5 में भी किया गया है।

हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128GB) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Samsung SM-G9198 में ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, GLONASS और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। हैंडसेट में 2020mAh की बैटरी है। इसके टॉक टाइम और स्टैंडबाय टाइम के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। Samsung के इस नए फ्लिपफोन का डाइमेंशन 120.3x61.2x16.3mm है और वज़न 204 ग्राम। डिवाइस में डुअल टचस्क्रीन के अलावा T9 कीबोर्ड भी मौजूद है। इस फोन को चीन के बाहर लॉन्च किए जाने की संभावना बेहद ही कम है।

गौरतलब है कि Samsung ने पिछले महीने अपने Galaxy Folder फ्लिप फोन को दक्षिण कोरियाई मार्केट में पेश किया था। Samsung के इस हैंडसेट की कीमत KRW 297,000 (करीब 16,350 रुपये) है। हैंडसेट की बिक्री इस नहीं से शुरू होने की जानकारी दी गई थी।

LG ने भी लीक से हटते हुए एलजी वाइन स्मार्ट 2015 (LG Wine Smart 2015) को इस महीने की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया। कंपनी ने जानकारी दी कि डिवाइस इस महीने के अंत तक चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध होगा। इसमें फ्रांस, इटली, पॉलैंड, स्पेन, कज़ाकिस्तान और जापान शामिल हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 16GB रैम, 50MP कैमरा वाली OnePlus Ace 5 सीरीज का रिलीज हुआ टीजर वीडियो! दिखाई दिया पूरा डिजाइन
  2. Realme GT 6T: इस गेमिंग स्मार्टफोन को Rs 10 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदने का मौका!
  3. क्रिप्टो फर्मों की हैकिंग में नुकसान बढ़कर 2 अरब डॉलर से ज्यादा हुआ
  4. Squid Game Season 2 के रिलीज के पहले Google खिला रहा है मजेदार मिनी गेम, एक क्लिक में ऐसे खेलें
  5. Samsung जल्द लॉन्च कर सकती है Galaxy S25 सीरीज, बेस मॉडल में हो सकता है 12 GB का RAM
  6. Samsung Holiday Sale: Rs 20 हजार तक के बंपर डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स
  7. Instagram के AI वीडियो एडिटिंग टूल की घोषणा, अब आसानी से बदल पाएंगे बैकग्राउंड से लेकर आउटफिट तक
  8. 24 हजार km की स्‍पीड से पृथ्‍वी के करीब आ रहा एस्‍टरॉयड, क्र‍िसमस से पहले देगा ‘दस्‍तक’
  9. OnePlus Ace 5, 5 Pro लॉन्च से पहले यहां आए नजर, स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा
  10. Micromax ने ताइवान की Phison से मिलाया हाथ, भारत में AI इकोसिस्टम को करेंगे मजबूत!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »