JioPhone Next दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, Rs 500 से कम में करें बुक!

दावा किया गया है कि Reliance अपने किफायती 4G मोबाइल फोन (Affordable 4G Mobile Phone) की पहुंच हर तपके तक बढ़ाने के लिए पांच बैंक के साथ साझेदारी कर रही है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 31 अगस्त 2021 12:51 IST
ख़ास बातें
  • JioPhone Next को भारत में 10 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है
  • 5,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हो सकता है दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन
  • Android 11 (Go edition), 3GB तक रैम और 8MP सेल्फी कैमरा से हो सकता है लैस

JioPhone Next की भारत में कीमत 5,000 रुपये से कम हो सकती है

Reliance ने जून महीने में आयोजित अपने 44th AGM इवेंट के दौरान JioPhone Next स्मार्टफोन की घोषणा की थी, जिसकी सेल 10 सितंबर से शुरू हो सकती है। यह किफायती 4G स्मार्टफोन होगा। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। फोन को Google के साथ साझेदारी के तहत विकसित किया गया है। अब एक मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि रिलायंस ने इस फोन की पहुंच आसान बनाने  के लिए पांच लोकप्रिय बैंक से साझेदारी की है। इसके जरिए कंपनी अपने JioPhone Next स्मार्टफोन ग्राहकों को कई ऑफर्स देने की योजना बना रही है।

ET Now की रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि Reliance अपने किफायती 4G मोबाइल फोन (Affordable 4G Mobile Phone) की पहुंच हर तपके तक बढ़ाने के लिए पांच बैंक के साथ साझेदारी कर रही है। इसके तहत ग्राहक केवल 10 प्रतिशत भुगतान कर JioPhone Next 4G फोन खरीद सकेंगे। कंपनी का लक्ष्य अगले छह महीनों में 5 करोड़ JioPhone Next फोन बेचना है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पिरामल कैपिटल, आईडीएफसी फर्स्ट एश्योर सहित सभी पांच बैंक ने कथित तौर पर 10,000 करोड़ रुपये के कारोबार का आश्वासन दिया है। इसके अलावा चार नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों ने 2,500 करोड़ रुपये के क्रेडिट सपोर्ट का आश्वासन दिया है।

जैसा कि हमने बताया, जियोफोन नेक्स्ट के खरीदारों को यह फोन खरीदने के लिए शुरुआत में केवल 10 प्रतिशत डाउन पेमेंट करनी होगी। बची कीमत को ग्राहक किश्तों में दे सकेंगे। यूं तो फिलहाल कंपनी ने JioPhone Next की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह दावा किया जा चुका है कि यह दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा। अंदाज़े के लिए बताते चलें कि फिलहाल सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01 है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है।

एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि JioPhone Next की प्री-बुकिंग भारत में अगले हफ्ते से शुरू कर दी जाएगी। पुरानी लीक्स की मानें, तो जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 3,499 रुपये होगी। ऐसे में यदि यह 5,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च होता है, तो आप इस फोन को 500 रुपये से कम कीमत में बुक कर सकेंगे।
 
कुछ लीक्स और रिपोर्ट्स को सच माना जाए, तो JioPhone Next फोन Android 11 (Go edition) पर काम कर सकता है। इसमें 5.5 इंच HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm QM215 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 2 जीबी या फिर 3 जीबी रैम मिल सकती है। इसके अलावा, फोन में 16 जीबी या 32 जीबी eMMC 4.5 स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। जियोफोन नेक्स्ट 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आ सकता है और इसमें डुअल-सिम सपोर्ट मिल सकता है। फोन की बैटरी 2,500 एमएएच की हो सकती है।
Advertisement

फोन में ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस कनेक्टिविटी और 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता दी जा सकती है। यह फोन में DuoGo और Google Camera Go प्री-इंस्टॉल आ सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15R लॉन्च से पहले बुरी खबर! डाउनग्रेड हो सकता है कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. 55, 65, 75 इंच बड़े स्क्रीन वाले नए Redmi TV लॉन्च, जानें कीमत
  2. 6 हजार रुपये तक सस्ता हुआ Motorola G85 5G फोन, Flipkart ने निकाला धांसू ऑफर
  3. OnePlus 15R लॉन्च से पहले बुरी खबर! डाउनग्रेड हो सकता है कैमरा
  4. IND vs SA 3rd T20I Live: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 मैच आज ऐसे देखें फ्री!
  5. iOS 26.2 Update: iPhone में आया iOS 26.2 अपडेट, लॉक स्क्रीन, म्यूजिक, गेमिंग में आए कमाल फीचर्स, ऐसे करें डाउनलोड
  6. प्राइस अलर्ट! महंगे होने जा रहे Samsung स्मार्टफोन, इतने हजार बढ़ेगी कीमत ...
  7. होटल हो या रोड ट्रिप, हर जगह होगा वाई-फाई! Asus ने पावर बैंक से चलने वाला WiFi राउटर RT BE58 Go किया लॉन्च, जानें कीमत
  8. 10 हजार तक सस्ता मिल रहा Motorola Edge 50 Pro, Amazon पर धांसू ऑफर
  9. OnePlus 15R में मिलेगा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 4K में करेगा वीडियो रिकॉर्ड, जानें सबकुछ
  10. इस फोन में है कैमरा के साथ 'पंखा' भी! Honor Win का यूनीक डिजाइन लीक
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.