घरेलू हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने मंगलवार को कहा कि वह अपने मोबाइल फोनों में महिलाओं के लिए सुरक्षा (एसओएस) ऐप दो महीने में शुरू कर देगी।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने हैंडसेट कंपनियों को अपने मोबाइल फोनों में ‘पैनिक बटन’ की व्यवस्था करने के लिए एक जनवरी तक का समय दिया है।
कार्बन मोबाइल्स ने एक बयान में कहा है, ‘(सरकार का) यह निर्देश मोबाइल उपकरणों की क्षमताओं के समुचित दोहन की तरफ उठाया गया कदम है जो कि महिला सुरक्षा सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।’
कंपनी का कहना है कि वह महिलाओं के लिए एक मोबाइल एसओएस ऐप विकसित करने की दिशा में काम कर रही है जो कि अगले दो महीने में शुरू किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि प्रस्तावित सुरक्षा ऐप से आपात स्थिति में संदेश देने सहित कई काम एक साथ ही किए जा सकेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।