Redmi Note 7 को जल्द ही सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए नाइट सीन फीचर मिलेगा। इसका खुलासा आधिकारिक मीयूआई वीबो अकाउंट पर किया गया है। सुपर नाइट सीन कैमरा मोड को सबसे पहले बीते साल Xiaomi Mi Mix 3 स्मार्टफोन का हिस्सा बनाया गया था। इसके बाद यह फीचर Xiaomi Mi 8 और Xiaomi Mi Mix 2S स्मार्टफोन का हिस्सा बना। सुपर नाइट सीन कैमरा मोड बहुत हद तक Google Pixel के नाइट साइट मोड जैसा है। इसकी मदद से यूज़र कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें कैपचर कर पाएंगे। Redmi Note 7 की बिक्री चीनी मार्केट में शुरू हो चुकी है। इसे आने वाले हफ्तों में भारतीय मार्केट में उतारे जाने की उम्मीद है।
MIUI टीम के आधिकारिक वीबो अकाउंट पर मंगलवार को
पोस्ट किया गया कि सुपर नाइट सीन मोड आने वाले दिनों में Redmi Note 7 का हिस्सा बनेगा। पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि मीयूआई टीम अपने
रेडमी नोट 7 यूनिट में इस मोड को इस्तेमाल कर रही है। इससे साफ है कि फीचर की टेस्टिंग चल रही है।
Super Night Scene कैमरा मोड को शाओमी मी मिक्स 3 को बीते साल नवंबर महीने में MIUI 10 8.11.7 अपडेट के ज़रिए मिला था। इस फीचर को बाद में MIUI 10 8.11.8 अपडेट के ज़रिए शाओमी मी 8 और शाओमी मी मिक्स 2एस पर लाया गया।
MIUI टीम ने फिलहाल अपडेट के वक्त को लेकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन टीम इसकी टेस्टिंग कर रही है। ऐसे में जल्द ही अपडेट दिए जाने की उम्मीद करनी चाहिए।
याद रहे कि Redmi Note 7 को बीते हफ्ते
चीनी मार्केट में उतारा गया था। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें एक 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। कंपनी का जनवरी महीने में 10 लाख से ज़्यादा Redmi Note 7 बेचने का लक्ष्य है।