Redmi Note 5 Pro और Nokia 6 (2018) में कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए?

हमने आपकी सुविधा के लिए नोकिया 6 (2018) व रेडमी नोट 5 प्रो को एक साथ करीब दो हफ्ते तक इस्तेमाल में लाया और यह जानने की कोशिश की कि क्या नोकिया के लेटेस्ट मिडरेंज स्मार्टफोन में शाओमी को चुनौती देने का माद्दा है?

Redmi Note 5 Pro और Nokia 6 (2018) में कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए?

Nokia 6 (2018) बनाम Redmi Note 5 Pro

ख़ास बातें
  • Nokia 6 (2018) की कीमत है 16,999 रुपये
  • Redmi Note 5 Pro की कीमत 14,999 रुपये से होती है शुरू
  • रेडमी नोट 5 प्रो बेहद ही लोकप्रिय स्मार्टफोन है
विज्ञापन
20,000 रुपये तक का प्राइस सेगमेंट आज की तारीख में सबसे लोकप्रिय है। Xiaomi, Motorola, Nokia और Oppo जैसे ब्रांड इस सेगमेंट में एक दूसरे को जबरदस्त चुनौती देते हैं। Nokia ने हाल ही में Nokia 6 (2018) को भारत में लॉन्च किया था जो अपने पुराने वेरिएंट से डिज़ाइन, प्रोसेसर और कैमरे के मामले में बेहतर है। 16,999 रुपये वाले Nokia 6 (2018) (रिव्यू पढ़ें) की सीधी भिड़ंत Xiaomi Redmi Note 5 Pro से है जिसे गैजेट्स 360 ने रिव्यू में खूब सराहा था। देखा जाए तो शाओमी का यह हैंडसेट इस प्राइस सेगमेंट का बादशाह है।  

हमने आपकी सुविधा के लिए नोकिया 6 (2018) व रेडमी नोट 5 प्रो को एक साथ करीब दो हफ्ते तक इस्तेमाल में लाया और यह जानने की कोशिश की कि क्या नोकिया के लेटेस्ट मिडरेंज स्मार्टफोन में शाओमी को चुनौती देने का माद्दा है? आइए जानते हैं...


Redmi Note 5 Pro vs Nokia 6 (2018) डिज़ाइन

डिज़ाइन की बात करें तो Redmi Note 5 Pro और Nokia 6 (2018) मेटल के बने हैं और ये ऑनस्क्रीन कैपसिटिव बटन के साथ आते हैं। दोनों ही फोन स्लीक और क्लासी लगते हैं, लेकिन नोकिया 6 (2018) दमदार बिल्ड क्वालिटी के कारण ज़्यादा प्रीमियम होने का एहसास देता है। इसका मतलब यह नहीं है कि रेडमी नोट 5 प्रो कहीं से कमज़ोर है। यह भी गौर करें कि Xiaomi का स्मार्टफोन पतले बेज़ल के कारण मॉडर्न लगता है। तुलना में Nokia 6 (2018) के बॉर्डर ज़्यादा चौड़े हैं, जिस वजह से डिज़ाइन पुराना लगता है।

कर्व्ड एज और घुमावदार किनारों के कारण Redmi Note 5 Pro हाथों में अच्छा एहसास देता है। नोकिया के फोन की तुलना में नोट 5 प्रो का फिंगरप्रिंट सेंसर ज़्यादा तेज़ और सटीक है। नोकिया 6 (2018) में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। जबकि रेडमी नोट 5 प्रो में आपको माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा।
 

Redmi Note 5 Pro vs Nokia 6 (2018) स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 5 प्रो और नोकिया 6 (2018) अंदर से एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। शाओमी का फोन सस्ते दाम में दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। वहीं, नोकिया का फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। यानी कंपनी की नज़र क्लीन व लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और नियमित अपडेट पर है।

Redmi Note 5 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। वहीं, नोकिया 6 (2018) स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ आता है। एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 6 (2018) के सिर्फ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उपलब्ध कराया है जो 16,999 रुपये में मिलता है। वहीं, रेडमी नोट 5 प्रो के दो वेरिएंट हैं- 14,999 रुपये में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज एवं 16,999 रुपये में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। आप दोनों ही स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। अफसोस कि ये हाइब्रिड सिम ट्रे के साथ आते हैं। यानी आपको दूसरे सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड में से एक को चुनना होगा।


Nokia 6 (2018) में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। रेडमी नोट 5 प्रो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.99 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन के साथ आता है। रेडमी नोट 5 प्रो की तुलना में नोकिया 6 (2018) के डिस्प्ले पर कलर्स ज़्यादा पंची लगते हैं और ब्राइटनेस लेवल भी बेहतर है। लेकिन लंबी स्क्रीन के कारण रेडमी नोट 5 प्रो ज़्यादा इमर्सिव लगता है और व्यूइंग एंगल भी थोड़े बेहतर हैं।

नोकिया 6 (2018) में 3000 एमएएच की बैटरी है, जबकि शाओमी का हैंडसेट 4000 एमएएच बैटरी से लैस है। दोनों ही फोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी, वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
 

रेडमी नोट 5 प्रो बनाम नोकिया 6 (2018) परफॉर्मेंस, सॉफ्टवेयर और बैटरी लाइफ

बेंचमार्क स्कोर में Redmi Note 5 Pro, नोकिया 6 (2018) से बहुत आगे है। कागज़ी तौर पर भी शाओमी के फोन के स्पेसिफिकेशन ज़्यादा दमदार हैं। लेकिन आम इस्तेमाल में दोनों फोन के बीच बहुत अंतर नहीं है। दोनों ही हैंडसेट मल्टी टास्किंग को बेहद ही आसानी से हैंडल करते हैं।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों फोन में अंतर बहुत बड़ा है। Nokia 6 (2018) गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इसमें कोई भी अनचाहा ऐप नहीं है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। स्मार्टफोन को 2 साल तक अपडेट दिए जाने की भी गारंटी है।

वहीं, Redmi Note 5 Pro में एंड्रॉयड 7.1.2 का स्किन्ड वर्ज़न है। मीयूआई स्टॉक एंड्रॉयड जितनी स्मूथ नहीं है। शाओमी की स्किन काफी फीचर से लैस है और इसमें वन हैंडेड मोड और डुअल ऐप्स जैसे अतिरिक्त फीचर भी हैं। दोनों स्मार्टफोन में फेस रिकग्निशन इनबिल्ट है, जो बेहतर रोशनी में अच्छा काम करते हैं। कम रोशनी में यह फीचर अटकने लगता है।
 
Nokia6

Redmi Note 5 Pro बैटरी लाइफ के मामले में Nokia 6 (2018) को पछाड़ देता है। हालांकि, दोनों फोन आम इस्तेमाल के साथ पूरे दिन तक चल जाते हैं। लेकिन Redmi Note 5 Pro की बैटरी आखिरी में भी थोड़ी-बहुत बची रह जाती है।

Nokia 6 (2018) के रियर पर एक 16 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो ज़ाइस ऑप्टिक्स वाला है। यह एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। हैंडसेट के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर है। इसका अपर्चर भी एफ/2.0 है। Redmi Note 5 Pro के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.2 अपर्चर वाला है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के दीवानों के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एलईडी फ्लैश के साथ आता है। कंपनी के एआई लॉगरिदम की मदद से आप बोकेह शॉट ले सकेंगे।

Redmi Note 5 Pro का ऑटोफोकस तेज़ और सटीक है। वहीं, Redmi Note 5 Pro व्हाइट बैलेंस के मामले में संघर्ष करता दिखता है। इसकी तुलना Nokia 6 (2018) ज्यादा स्पष्ट और डिटेल के साथ तस्वीरें देता है। दोनों ही स्मार्टफोन कम रोशनी में थोड़ा संघर्ष करते दिखते हैं। लेकिन रेडमी नोट 5 प्रो ज्यादा डीटेल हासिल करने में सफल रहता है। Redmi Note 5 Pro के पिछले हिस्से पर सेकेंड्री कैमरा भी है, जिससे तस्वीरों में डेप्थ ऑफ फील्ड इफेक्ट हासिल करने में मदद मिलती है। परिणाम यह होता है कि तस्वीरें औसत से बेहतर आती हैं।


Nokia 6 (2018) में बोथी फीचर है, यानी यूज़र एक वक्त पर फ्रंट और रियर कैमरे से तस्वीरें व वीडियो का कैपचर कर पाएंगे। यह फीचर तो काम का है, लेकिन इस मोड में दोनों ही कैमरे की क्वालिटी को थोड़ा नुकसान होता है। Redmi Note 5 Pro ठीक-ठाक सेल्फी लेता है। लेकिन Nokia 6 (2018) का फ्रंट सेंसर ज़्यादा डिटेल और डायनमिक तस्वीरें कैपचर करता है।

हमारा फैसला
Nokia 6 (2018) की जगह Redmi Note 5 Pro खरीदने के बहुत से कारण हो सकते हैं। Redmi Note 5 Pro में बेहतर कैमरा, 18:9 डिस्प्ले, अच्छी बैटरी लाइफ और बेज़ल लैस डिज़ाइन के साथ कई अन्य आकर्षक फीचर हैं। 14,999 रुपये में Redmi Note 5 Pro का 4 जीबी वेरिएंट खरीदा जा सकता है, जो Nokia 6 (2018) से 2,000 रुपये सस्ता भी है।  

वहीं, Nokia 6 (2018) एक सॉलिड स्मार्टफोन है, जिसकी बिल्ड क्वालिटी शानदार है। इसमें यूएसबी-टाइप सी पोर्ट, क्लीन और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और बेहतर फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह Redmi Note 5 Pro की तुलना में ज़्यादा आसानी से मिल भी जाएगा।

दोनों स्मार्टफोन के अपने-अपने फायदे हैं। इनके ग्राहक भी अलग-अलग हैं। कम कीमत में बेहतर पाने की चाह रखने वाले यूज़र को Redmi Note 5 Pro ही चुनना चाहिए। वहीं, Nokia 6 (2018) उनके लिए है, जो स्टॉक एंड्रॉयड, समय पर अपडेट और शानदार बिल्ड क्वालिटी जैसे पहलुओं को तवज्ज़ो देते हैं।

रेडमी नोट 5 प्रो बनाम नोकिया 6 (2018)

  रेडमी नोट 5 प्रो नोकिया 6 (2018)
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)5.995.50
रिज़ॉल्यूशन1080x2160 पिक्सल1080x1920 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लास-
आस्पेक्ट रेशियो18:9-
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630
रैम4 जीबी3 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी32 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)128128
कैमरा
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.25-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)16-मेगापिक्सल
रियर ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस-
रियर फ्लैशएलईडीदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.0-micron)8-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैशएलईडी-
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनMIUI 9-
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीनहींहां
इंफ्रारेड डायरेक्टनहीं-
यूएसबी ओटीजीहांहां
माइक्रो यूएसबीहां-
सिम की संख्या22
Wi-Fi Directहांहां
Mobile High-Definition Link (MHL)नहीं-
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहां-
3डी फेस रिकग्निशननहीं-
फिंगरप्रिंट सेंसरहां-
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
बैरोमीटरनहीं-
टेंप्रेचर सेंसरनहीं-
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. दिल्ली मेट्रो टिकट घर बैठे कैसे करें बुक, Uber के जरिए ऑनलाइन होगी बुकिंग
  2. iQOO Z10R 5G vs Moto G96 5G vs Samsung Galaxy F36 5G: खरीदने से पहले देखें कौन रहेगा बेहतर
  3. FASTag Annual Pass: एक बार रिचार्ज करो और टेंशन खत्म! क्या है एनुअल पास और कैसे करें एक्टिव? यहां जानें
  4. WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल, ये है आसान प्रक्रिया
  5. रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये टेक गैजेट, 2 हजार से भी कम आएगा खर्च
  6. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  7. क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई
  8. 5G और 6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए सरकार ने खर्च किए 304 करोड़ रुपये  
  9. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  10. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »