Redmi Note 14 Pro सीरीज 26 सितंबर को लॉन्च हुई थी जिसमें कंपनी ने तीन मॉडल्स पेश किए थे। कंपनी के मुताबिक सीरीज की सेल सफल रही है और इसे Redmi Note 14 Pro+ मॉडल ने सेल रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कंपनी ने पहले हफ्ते की सेल्स के बारे में घोषणा करते हुए यह जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि इसकी पहले हफ्ते की सेल्स साल 2024 में आए किसी भी एंड्रॉयड फोन से ज्यादा हैं चाहे वह किसी भी प्राइस रेंज का हो। हालांकि अपने आप में यह काफी बड़ा दावा है जिसके आंकड़ों का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है।
Redmi Note 14 Pro+ ने सेल के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। शाओमी ने आंकड़ों का खुलासा किए बिना इसकी घोषणा की है।
Xiaomitime के अनुसार, सीरीज की सेल्स की सफलता को देखते हुए कंपनी ने अब सेल ऑफर्स को भी आगे बढ़ाने का फैसला किया है। फोन के बारे में कहा गया है कि यह बजट में फ्लैगशिप फीचर्स ऑफर करता है जिसके कारण यह चीन में यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। Redmi Note सीरीज में कम दाम में सॉलिड फीचर्स के लिए जानी जाती रही है। कंपनी ने अब फर्स्ट सेल बेनिफिट्स को एक्सटेंड करने का फैसला किया है।
Note 14 Pro सीरीज के फर्स्ट सेल बेनिफिट्स अब 14 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। इसमें यूजर को 1 साल की स्क्रीन ब्रेक वारंटी मिलती है, 1 साल के लिए बैटरी कवर वारंटी मिलती है, और 1 साल के लिए जल प्रवेश वारंटी मिलती है। इसके साथ कंपनी 5 साल तक बैटरी वारंटी दे रही है।
Redmi Note 14 Pro+ specifications
Redmi Note 14 Pro+ फोन Android 14-बेस्ड HyperOS इंटरफेस पर चलता है। इसमें 6.67-इंच 1.5K (1,220x2,712 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000nits पीक ब्राइटनेस, 2560Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलता है। यह 16GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर चलता है। हैंडसेट में दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटिंग है।
Redmi Note 14 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल Light Hunter 900 सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 50-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट टेलीफोटो शूटर है। आगे की तरफ, हैंडसेट में 20-मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV20B सेंसर है। फोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,200mAh की बैटरी से लैस होकर आता है। इसके डाइमेंशन 162.53x74.67x8.66 mm और वजन 210.8 ग्राम है।