Redmi Note 13 सीरीज दुनियाभर में लोगों को पसंद आ रही है। आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। रेडमी इंडिया ने बताया है कि उसने ग्लोबली 15 मिलियन ‘रेडमी नोट 13 5जी' सीरीज की यूनिट्स की सेल की है। इसके साथ ही कंपनी ने Redmi Note 13 सीरीज पर डिस्काउंट भी पेश कर दिया है। भारत में ‘रेडमी 13' स्मार्टफोन्स को पहले से काफी कम कीमतों में लिया जा सकता है। फोन्स को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। इस लाइनअप में
Redmi Note 13 5G,
Note 13 Pro 5G और
Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन आते हैं।
Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G, Redmi Note 13 Pro+ 5G price in India (revised)
Redmi Note 13 5G वनिला को 6GB + 128GB ऑप्शन के साथ 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट क्रमश: 19,999 और 21,999 रुपये में आए थे। अब इस फोन को 6 जीबी रैम मॉडल के लिए 16,999 रुपये, 8 जीबी रैम के लिए 18,999 रुपये और 12 जीबी रैम के लिए 20,999 रुपये में लिया जा सकता है। सेल
एमेजॉन पर होगी।
Redmi Note 13 Pro 5G के प्राइस भारत में 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 25,999 रुपये तय किए गए थे। इसका 8GB + 256GB मॉडल 27,999 रुपये का था। 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये थी। अब इस फोन को क्रमश: 24,999 रुपये, 26,999 रुपये, और 28,999 रुपये में
लिया जा सकता है।
इसी तरह से, Redmi Note 13 Pro+ 5G की भारत में लॉन्च कीमत 8GB + 256GB मॉडल के लिए 31,999 रुपये थी। 12GB + 256GB और 12GB + 512GB मॉडल के लॉन्च प्राइस क्रमश: 33,999 और 35,999 रुपये थे। इस फोन को अब बेस वेरिएंट के लिए 30,999 रुपये में
लिया जा सकता है। 12GB + 256GB जीबी मॉडल 32,999 रुपये का हो गया है, जबकि 12GB + 512GB मॉडल 34,999 रुपये में लिया जा सकता है।