चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi ने सितंबर में Note 13 Pro को चीन में लॉन्च किया था। इसके साथ ही Redmi Note 13 और Note 13 Pro+ को भी लाया गया था। कंपनी के स्मार्टफोन्स की यह सीरीज भारत में 4 जनवरी को लॉन्च की जानी है। इन स्मार्टफोन्स के देश में वेरिएंट्स समान होने की संभावना है। इस महीने की शुरुआत में यूरोप में इन स्मार्टफोन्स के अनुमानित प्राइस की जानकारी मिली थी।
टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Redmi Note 13 Pro का देश में 12 GB + 256 GB वेरिएंट के लिए प्राइस 32,999 रुपये होगा। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि यह
स्मार्टफोन अन्य वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं। पिछले एक दशक में Redmi के स्मार्टफोन्स की बिक्री एक अरब यूनिट्स पर पहुंच गई है। चीन की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक शाओमी ने Redmi की शुरुआत अफोर्डेबल प्राइसेज पर हाई क्वालिटी वाले स्मार्टफोन्स बेचने के लिए की थी। स्मार्टफोन मार्केट में इस स्ट्रैटेजी के साथ एक बड़ा बदलाव हुआ था।
देश में इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की Amazon और Flipkart के जरिए होगी। इन दोनों ई-कॉमर्स साइट्स पर इस स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च की माइक्रोसाइट्स शुरू हो गई हैं।
फ्लिपकार्ट पर दावा किया गया है कि इस सीरीज की इंटरनेशनल बिक्री 33 करोड़ यूनिट्स से अधिक की हो चुकी है।
Redmi की K70 सीरीज में जल्द एक नया स्मार्टफोन जोड़ा जा सकता है। इस सीरीज में K70, K70 Pro और K70e शामिल हैं। इसमें K70 Ultra को शामिल किया जा सकता है। इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से पता चला है। हाल ही में टिप्सटर Digital Chat Station ने बताया था कि शाओमी एक नया स्मार्टफोन Redmi K70 Ultra लॉन्च कर सकती है। इसमें Dimensity 9300 चिपसेट मिल सकता है। इस सीरीज के K70 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। K70 Ultra में 5,000 mAh की बैटरी 150 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इसमें K70 Pro के समान 6.67 इंच 2K AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है।