Redmi Note 13 Pro सीरीज को पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था, जिसमें तीन स्मार्टफोन - Redmi Note 13,
Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल हैं। मंगलवार को इनमें से दो मॉडल्स Redmi Note 13 Pro और
Redmi Note 13 Pro+ पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुए और लगभग एक घंटे में भी इनकी ताबड़तोड़ सेल हो गई।
Xiaomi के प्रेसिडेंट Lu Weibing ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर
जानकारी दी कि Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ की सेल शुरू होने के करीब 1 घंटे के अंदर ही दोनों स्मार्टफोन के मिलाकर 4,10,000 यूनिट्स बिक गए।
बता दें कि Redmi Note 13 Pro के बेस 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की चीन में कीमत 1,499 युआन (करीब 17,200 रुपये) है। वहीं, इसके 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1,599 युआन, 1,799 युआन और 1,999 युआन है। सबसे हाई-एंड वेरिएंट में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 2,099 युआन (करीब 24,100 रुपये) है।
Redmi Note 13 Pro+ के बेस 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की चीन में कीमत 1,999 युआन (करीब 23,000 रुपये) है। इसका एक 12GB + 512GB स्टोरेज और एक 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी आता है, जिनकी कीमतें क्रमश: 2,199 युआन (करीब 25,400 रुपये) और 2,299 युआन (करीब 26,500 रुपये) है।
Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ दोनों मॉडल्स में 6.67-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं। इनमें Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 मिलता है। Pro मॉडल Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर चलता है, जबकि Pro+ में MediaTek Dimensity 7200-Ultra प्रोसेसर शामिल है। दोनों मॉडल्स में 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Pro मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5100mAh की बैटरी मिलती है, जबकि Pro+ में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।