Redmi ने आज एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी की है कि वह इस महीने चीन में Redmi Note 11T और Note 11 T Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। Redmi की इस स्टेटमेंट ने उन अफवाहों को खत्म किया है, जिसमें यह बताया जा रहा था कि कंपनी मई में Redmi Note 12 लाइनअप लॉन्च करने वाली है। यहां हम आपको Note 11T स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।
Redmi ने खुलासा किया कि अपकमिंग Note 11T सीरीज "टर्बो-लेवल परफॉर्मेंस" प्रदान करेगी। यह कंपनी की पहली परफॉर्मेंस एक्सीलेरेशन टेक्नोलॉजी से लैस होगी। इसके अलावा यह एक प्रमुख क्वालिटी एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक Note 11T और Note 11T Pro के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Redmi Note 11T और Note 11T Pro के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
बीते हफ्तों में 22041216C और 22041216UC मॉडल नंबर वाले दो Redmi फोन TENAA और 3C जैसी चीनी सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आए थे। पहला वाला Redmi Note 11T नाम के साथ लॉन्च होने की संभावना है जो कि भारत और अन्य मार्केट में उपलब्ध उसी नाम के स्मार्टफोन से अलग होगा। 22041216UC मॉडल वाला Redmi Note 11T Pro मॉनीकर के साथ चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Redmi Note 11T में 6.6 इंच की HD + डिस्प्ले आने की संभावना है जो कि फुल HD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। इस स्मार्टफोन के 3C सर्टिफिकेशन से साफ होता है कि यह स्मार्टफोन 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो Note 11T में Dimensity 1300 चिपसेट दिया जा सकता है।
Redmi Note 11T Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Dimensity 8000 चिपसेट दिया जा सकता है। डिस्प्ले की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की स्क्रीन मिल सकती है जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट कर सकती है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4,980 mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 OS पर बेस्ड MIUI 13 पर काम कर सकता है। फिलहाल Note 11T सीरीज के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।