108MP कैमरा व 120Hz डिस्प्ले के साथ आएगी Redmi Note 11 सीरीज़! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक

Redmi Note 11 सीरीज़ चीन में 28 अक्टूबर को लॉन्च की जाने वाली है। इस सीरीज़ में Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन शामिल होंगे।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 22 अक्टूबर 2021 10:37 IST
ख़ास बातें
  • Redmi Note 11 सीरीज़ 28 अक्टूबर को होगी लॉन्च
  • इस सीरीज़ में शामिल होंगे तीन फोन
  • तीनों फोन में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी
Redmi Note 11 सीरीज़ चीन में 28 अक्टूबर को लॉन्च की जाने वाली है। इस सीरीज़ में Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन शामिल होंगे। लॉन्च से पहले सीरीज़ में शामिल सभी स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी टिप्सटर द्वारा लीक कर दी गई है। लीक स्पेसिफिकेशन के अनुसार, सभी स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले व 5,000 एमएएच बैटरी से लैस होंगे। अंतर की बात करें, तो यह तीनों फोन अलग-अलग प्रोसेसर के साथ दस्तक देंगे।

टिप्सटर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लीक की है। लीक के मुताबिक, रेडमी नोट 11 फोन में फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन में एक स्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर मिलेगा।

कीमत की बात करें, तो रेडमी नोट 11 के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,050 रुपये) होगी। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,300 रुपये) होगी। इसका एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट भी होगा, जिसकी कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) होगी। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट भी होगा, जिसकी कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,041 रुपये) होगी।
 

Redmi Note 11 Pro specifications

लीक के अनुसार, रेडमी नोट 11 प्रो फोन में फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz होगा। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2, कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा होगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन में एक जेबीएल ट्यून डुअल स्पीकर, X-axis linear motor, एनएफसी और आईआर ब्लास्टर मिलेगा।

Redmi Note 11 Pro फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) होगी। वहीं, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 18,700 रुपये) होगी।
Advertisement
 

Redmi Note 11 Pro+ specifications

रेडमी नोट 11 प्रो प्लस को लेकर कहा गया है कि इसके ज्यादातर स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 11 प्रो की तरह होंगे। हालांकि, इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इस फोन में 5,000 एमएएच के साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।  

Redmi Note 11 Pro+ फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,713 रुपये) होगी। वहीं, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,221 रुपये) होगी।
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. IND vs AUS 1st T20I Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 मैच आज यहां देखें बिल्कुल फ्री!
  2. Oppo Find X9, Find X9 Pro Launched: 200MP कैमरा, 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  3. मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, TrueCaller जैसे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत
  4. Realme C85 Pro जल्द होगा लॉन्च, 7,000 mAh हो सकती है बैटरी 
  5. Reliance Jio ने कॉर्पोरेट JioFi प्लान किए लॉन्च, फ्री राउटर के साथ फास्ट इंटरनेट और SMS के फायदे
#ताज़ा ख़बरें
  1. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
  2. क्या है Jio का 51 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जो दो रहा अनिलिमिटेड 5G इंटरनेट
  3. मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, TrueCaller जैसे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत
  4. PAN कार्ड आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें चेक, ये हैं दो आसान तरीके
  5. Insta360 X4 Air एक्शन कैमरा लॉन्च, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  6. 10 लाख ChatGPT यूजर्स ने की आत्महत्या जैसी बातें, ChatGPT की इस रिपोर्ट ने डरा डाला!
  7. Reliance Jio ने कॉर्पोरेट JioFi प्लान किए लॉन्च, फ्री राउटर के साथ फास्ट इंटरनेट और SMS के फायदे
  8. जेब में फिट होने वाला प्रिंटर! Xiaomi का नया गैजेट चलते-फिरते करेगा फोटो प्रिंट, जानें कीमत
  9. Nothing Phone (3a) Lite का लॉन्च आज, 8GB रैम, बड़ी बैटरी के साथ होंगे धांसू फीचर्स! जानें सबकुछ
  10. IND vs AUS 1st T20I Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 मैच आज यहां देखें बिल्कुल फ्री!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.