Redmi Note 11 सीरीज़ चीन में 28 अक्टूबर को लॉन्च की जाने वाली है। इस सीरीज़ में Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन शामिल होंगे। लॉन्च से पहले सीरीज़ में शामिल सभी स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी टिप्सटर द्वारा लीक कर दी गई है। लीक स्पेसिफिकेशन के अनुसार, सभी स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले व 5,000 एमएएच बैटरी से लैस होंगे। अंतर की बात करें, तो यह तीनों फोन अलग-अलग प्रोसेसर के साथ दस्तक देंगे।
टिप्सटर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
वीबो पर
Redmi Note 11,
Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लीक की है। लीक के मुताबिक, रेडमी नोट 11 फोन में फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन में एक स्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर मिलेगा।
कीमत की बात करें, तो रेडमी नोट 11 के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,050 रुपये) होगी। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,300 रुपये) होगी। इसका एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट भी होगा, जिसकी कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) होगी। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट भी होगा, जिसकी कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,041 रुपये) होगी।
Redmi Note 11 Pro specifications
लीक के अनुसार, रेडमी नोट 11 प्रो फोन में फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz होगा। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2, कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा होगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन में एक जेबीएल ट्यून डुअल स्पीकर, X-axis linear motor, एनएफसी और आईआर ब्लास्टर मिलेगा।
Redmi Note 11 Pro फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) होगी। वहीं, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 18,700 रुपये) होगी।
Redmi Note 11 Pro+ specifications
रेडमी नोट 11 प्रो प्लस को लेकर कहा गया है कि इसके ज्यादातर स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 11 प्रो की तरह होंगे। हालांकि, इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इस फोन में 5,000 एमएएच के साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Redmi Note 11 Pro+ फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,713 रुपये) होगी। वहीं, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,221 रुपये) होगी।