120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा Redmi Note 11 Pro फोन, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स टीज़

पुरानी लीक के अनुसार, रेडमी नोट 11 के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,050 रुपये) होगी। वहीं, Redmi Note 11 Pro फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) होगी।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 25 अक्टूबर 2021 14:03 IST
ख़ास बातें
  • Redmi Note 11 के साथ लॉन्च होगी Redmi Watch 2
  • MediaTek Dimensity प्रोसेसर से लैस होगी रेडमी नोट 11 सीरीज़
  • सभी फोन में मिलेगी 5,000 एमएएच बैटरी
Redmi Note 11 स्मार्टफोन 28 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के साथ कंपनी Redmi Watch 2 को लॉन्च करेगी। रेडमी नोट 11 सीरीज़ पोस्टर के जरिए डिज़ाइन की जानकारी सामने आई है। रेडमी वॉच 2 की बात करें, तो कहा जा रहा है कि इस वॉच में अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में ज्यादा बड़ी डिस्प्ले मिलेंगी। लीक के जरिए यह भी संकेत मिले हैं कि रेडमी नोट 11 सीरीज़ में कई मॉडल्स शामिल होंगे, Redmi Note 11 Pro मॉडल की पुष्टि Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing द्वारा की गई है।

Lu Weibing ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो Redmi Watch 2 और Redmi Note 11 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की लिस्टिंग को रिपोस्ट किया। ठीक इसी तरह का रिपोस्ट Redmi Note 11 Pro+ के लिए भी किया गया था। इससे यह पुष्टि होती है कि इस हफ्ते लॉन्च होने वाली Redmi Note 11 सीरीज़ के तहत दो प्रो मॉडल्स पेश किए जाएंगे। एग्जिक्यूटिव ने कई टीज़र पोस्टर साझा किए हैं, जिसमें मल्टी-फंक्शन एनएफसी, ब्लूटूथ वी5.2 और वाई-फाई6 सपोर्ट की जानकारी मिलती है। सीरीज़ को लेकर यह भी कहा गया है कि यह X-axis linear moto और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

इसके अलावा, Xiaomi के सीईओ Lei Jun ने भी एक नई पोस्ट शेयर की है, जिसमें रेडमी नोट 11 सीरीज़ में 3.5mm ऑडियो जैक की जानकारी मिली है। एग्जिक्यूटिव द्वारा शेयर किए गए टीज़र पोस्टर में फोन का टॉप-पॉर्शन देखा जा सकता है। इसमें ऑडियो जैक, जेबीएल ट्यून स्पीकर ग्रील और माइक मौजूद होगा। पिछले टीज़र की तरह फोन मैट ग्रे फिनिश व ब्लैक कलर कैमरा मॉड्यूल में देखा जा सकता है।

पुरानी लीक के अनुसार, रेडमी नोट 11 के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,050 रुपये) होगी। वहीं, Redmi Note 11 Pro फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) होगी। Redmi Note 11 Pro+ फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,713 रुपये) होगी। रेडमी नोट 11 फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होगा, वहीं प्रो फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस होगा। प्रो प्लस की बात करें, तो यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा। तीनों फोन में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और 5,000 एमएएच बैटरी मिलेगी।
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. फ्री वाई-फाई इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी, गूगल ने किया सावधान
  2. Vivo X300 सीरीज में मिल सकती है Zeiss ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 15 Pro में मिल सकता है 6.57 इंच डिस्प्ले, TDRA पर हुई लिस्टिंग
  2. Wobble Phone Launch: देसी कंपनी ला रही धांसू फीचर्स वाला 'मेड इन इंडिया' फोन! 19 नवंबर को है लॉन्च
  3. Google Doodle: गूगल का डूडल बन गया क्लासरूम! आज बता रहा जिंदगी का ब्लूप्रिंट, जानें कैसे
  4. Vivo X300 सीरीज में मिल सकती है Zeiss ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट
  5. Samsung Galaxy Z TriFold में होगी 5437mAh बैटरी, 200MP कैमरा और Snapdragon चिपसेट, लीक में हुआ खुलासा
  6. अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे फेसबुक इंस्टाग्राम नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, कंपनी खुद डिलीट करेगी अकाउंट
  7. रूस का पहला ह्यूमनॉइड स्टेज पर गिर पड़ा, लोग बोलें 'वोडका ज्यादा हो गई', सोशल मीडिया पर छाए Memes
  8. itel A90 Limited Edition में अब स्टोरेज की टेंशन खत्म! Rs 7,200 में लॉन्च हुआ 128GB वेरिएंट
  9. बड़े धोखे हैं इस 'राइड' में! 10 में से 8 यूजर्स ने कहा- टैक्सी बुकिंग ऐप करती हैं ठगी
  10. Dell Pro Plus Earbuds भारत में लॉन्च, एडेप्टिव ANC के साथ गजब फीचर्स से लैस, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.