Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन को आज मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया रेडमी फोन Redmi Note 10 सीरीज़ का पांचवा मॉडल है, जिसमें पहले ही Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max और Redmi Note 10S जैसे स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। रेडमी नोट 10टी 5जी फोन को Redmi Note 10 5G (यूरोप) के रीब्रांडेड वर्ज़न के तौर पर आया है और भारत में यह फोन Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन के रूप में आया था। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन मिलता है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है।
Redmi Note 10T 5G price in India, availability
Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 13,999 रुपये है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। यह फोन क्रोमियम व्हाइट, ग्रेफाइट ब्लैक, मेटैलिक ब्लू और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। यह फोन खरीद के लिए
Amazon, Mi.com, Mi Home स्टोर और अन्य ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से 26 जुलाई से उपलब्ध होगा।
लॉन्च ऑफर की बात करें, तो रेडमी नोट 10टी 5जी फोन पर 1,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, जो कि HDFC Bank क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी रिटेल चैनल्स पर मिलेगा।
Redmi note 10T 5G स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते रूस में
लॉन्च किया गया था, जहां फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RUB 19,990 (लगभग 20,100 रुपये) थी।
Redmi Note 10T 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) रेडमी नोट 10टी 5जी फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB रैम को जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 10टी 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
रेडमी नोट 10टी 5जी फोन की स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल होंगे। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया हो सकता है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 161.81x75.34x8.92mm और भार 190 ग्राम है।