Xiaomi कथित तौर पर Redmi K80 सीरीज पर काम कर रहा है। महीनों के इंतजार के बाद Redmi K80 सीरीज की पहली जानकारी सामने आई है। कंपनी ने
कंफर्म किया है कि इस साल सीरीज में सिर्फ दो मॉडल Redmi K80 और K80 Pro शामिल होंगे। इसके अलावा ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म किया है कि सीरीज के सभी फोन में TCL Huaxing द्वारा तैयार 2K रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले होगी। आइए Redmi K80 और K80 Pro के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कथित तौर पर स्क्रीन पावर की खपत को 20.3 प्रतिशत तक कम करने के लिए कंजप्शन M9 ल्यूमिनसेंट मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1800 निट्स की ग्लोबल पीक ब्राइटनेस है, जो कि डिस्प्ले पर आने वाली मैक्सिमम ब्राइटनेस है। सीरीज के दोनों डिवाइसेज में डीसी डिमिंग, आई प्रोटेक्शन के लिए पोलाराइज्ड लाइट टेक्नोलॉजी और आई फ्रेंडली इस्तेमाल के लिए तीन टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन शामिल हैं। बिना फ्लिकर वाला एक हार्डवेयर-लेवल ब्लू लाइट फिल्टर शामिल है और इसे सन येट-सेन यूनिवर्सिटी के झोंगशान आई सेंटर से क्लिनिकल अप्रूवल मिला है।
Xiaomi इस साल की Redmi K80 सीरीज के साथ यूजर्स की हेल्थ पर ध्यान दे रहा है। इसके अलावा Redmi K80 और K80 Pro दोनों में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर होगा। Redmi ने अभी तक K80 सीरीज की आधिकारिक लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, ब्रांड ने कंफर्म किया है कि फोन अगले हफ्ते लॉन्च होंगे।
Redmi K80, K80 Pro Specifications
Redmi K80 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का तीसरी कैमरा मिलेगा। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh की बैटरी मिल सकती है।
Redmi K80 Pro में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलेगा। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। K80 Pro में 6000mAh की बैटरी मिलने की अफवाह है जो कि 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।