Xiaomi जल्द ही गूगल के एंड्रॉयड गो प्रोग्राम का हिस्सा बन जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी जल्द ही एंड्रॉयड 9 पाई (गो एडिशन) से लैस एक स्मार्टफोन मार्केट में उतारेगी। यह जानकारी रूस, सिंगापुर और अमेरिका में M1903C3GG मॉडल नंबर वाले एक शाओमी स्मार्टफोन के सर्टिफिकेशन से सामने आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि Redmi Go हैंडसेट कंपनी का पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन होगा। गौर करने वाली बात है कि एंड्रॉयड गो प्रोग्राम को कम दाम वाले हैंडसेट में बेहतर यूज़र एक्सपीरियंस देने के लिए बनाया गया है। तय है कि Xiaomi फोन रेडमी परिवार का एक और सस्ता फोन होगा।
टेक ब्लॉग
Nashville Chatter के मुताबिक, Xiaomi के एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन का मॉडल नबंर M1903C3GG है। इसे अमेरिका के एफसीसी और रूस के ईईसी से सर्टिफिकेशन मिला है। दोनों सर्टिफिकेशन से नए एंड्रॉयड गो फोन के नाम का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि, सिंगापुर के आईएमडीए सर्टिफिकेशन से Redmi Go नाम की पुष्टि हुई है।
US FCC सर्टिफिकेशन से खुलासा हुआ है कि यह शाओमी स्मार्टफोन डुअल सिम, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसके अलावा फोन का डाइमेंशन 141x150x71 मिलीमीटर होगा। यह बताया है कि हैंडसेट 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा।
एंड्रॉयड गो मॉडल होने के साथ तय है कि Redmi Go आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई (गो एडिशन) पर चलेगा। यह संभवतः 1 जीबी रैम के साथ आएगा।
तीन देशों में सर्टिफाई हो जाने के बाद साफ है कि शाओमी रेडमी गो को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। इसके प्रीमियम मॉडल होने की संभावना बेहद कम है। भारतीय मार्केट में शाओमी का यह एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।