चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने गुरुवार यानी 10 जनवरी को 'Redmi by Xiaomi' सब-ब्रांड के अंतर्गत Redmi Note 7 को चीनी मार्केट में लॉन्च किया था। चीन में रेडमी नोट 7 की शुरुआती कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 10,400 रुपये) है। Redmi Note 7 के लॉन्च होने के बाद अब खबर सामने आ रही है कि Xiaomi एक अन्य Redmi स्मार्टफोन को लेकर काम कर रही है। Redmi फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
वेबसाइट
GizmoChina के मुताबिक, Redmi Note 7 Pro को इस साल बसंत ऋतु के बाद लॉन्च किया जा सकता है। यह हैंडसेट भी 48 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 सेंसर के साथ आ सकता है। कंपनी के सीईओ ली जून (Lei Jun) ने अपने वीबो अकाउंट पर कमेंट पर रिप्लाई (सबसे पहले
ITHome ने किया स्पॉट) करते हुए कहा कि आने वाले समय में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस रेडमी फोन को उतारा जाएगा।
वेबसाइट
GizChina की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 2,500 चीनी युआन (लगभग 26,000 रुपये) के आसपास हो सकती है। GizChina के मुताबिक, शाओमी ने
रेडमी नोट 7 लॉन्च इवेंट पर कहा था कि कंपनी Redmi Note 7 Pro को लेकर काम कर रही है। याद करा दें कि, गुरुवार को लॉन्च हुए Redmi Note 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल सेंसर और फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी गई है। स्मार्टफोन की बिक्री चीनी मार्केट में 15 जनवरी से शुरू होगी। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है।