Redmi 14C 5G या POCO M7 Pro 5G? कौन सा फोन है Rs 15 हजार के सेग्मेंट में बेस्ट?

दोनों ही फोन 15 हजार रुपये के भीतर आते हैं।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 11 जनवरी 2025 11:11 IST
ख़ास बातें
  • Redmi 14C 5G उन यूजर्स के लिए है जो ज्यादा वैल्यू फॉर मनी चाहते हैं।
  • दोनों ही फोन 15 हजार रुपये के भीतर आते हैं।
  • बजट थोड़ा ज्यादा है तो पोको फोन की तरफ भी जा सकते हैं।

Redmi 14C 5G और POCO M7 Pro 5G, दोनों में 50MP मेन कैमरा है।

Redmi 14C 5G को भारत में एक पॉपुलर अफॉर्डेबल 5G फोन के तौर पर जाना जाता है जिसे कंपनी का टॉप सैलिंग फोन कहा जाता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। लेकिन अब इस फोन को एक और डिवाइस से टक्कर मिल रही है जो कि POCO M7 Pro 5G के नाम से मार्केट में मौजूद है। दोनों ही फोन 15 हजार रुपये के भीतर आते हैं। लेकिन दोनों में कौन सा है बेस्ट? आइए जानते हैं। 

Redmi 14C 5G vs POCO M7 Pro 5G Price
Redmi 14C 5G फोन 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के लिए 9,999 रुपये से शुरू होता है। 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के लिए फोन 11,999 रुपये में आता है। POCO M7 Pro 5G फोन 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के लिए 14,999 रुपये से शुरू होता है। 

Redmi 14C 5G vs POCO M7 Pro 5G: Design, Display 
Redmi 14C 5G में 6.88-inch IPS LCD डिस्प्ले HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में डुअल टोन बैक डिजाइन और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें IP52 रेटिंग है और फोन की मोटाई 8.2mm है। 

POCO M7 Pro 5G में 6.67-inch GOLED डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। इसमें 120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह Gorilla Glass 5 की सेफ्टी के साथ आता है। IP64 रेटिंग से यह लैस है। फोन की मोटाई 7.9mm है। 
Advertisement

POCO M7 Pro 5G यहां बेहतर साबित होता है क्योंकि फोन पतला भी है और हल्का भी। वहीं Redmi 14C में ग्लास बिल्ड मिल जाता है जिससे फोन प्रीमियम लगता है। 

Redmi 14C 5G vs POCO M7 Pro 5G: Performance
Advertisement
Redmi 14C 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिप लगी है। यह 4nm प्रोसेस पर बना है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी है। POCO M7 Pro में MediaTek Dimensity 7025 Ultra SoC है जो 6nm प्रोसेस पर बना है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार POCO M7 Pro 5G में बेहतर परफॉर्मेंस कोर लगे हैं। वहीं रेडमी फोन में 4nm चिप ज्यादा एफिशिएंसी देता है। 

Redmi 14C 5G vs POCO M7 Pro 5G: Cameras
Advertisement
Redmi 14C 5G में 50MP डुअल कैमरा है। साथ में LED फ्लैश है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP कैमरा है। POCO M7 Pro 5G में भी 50MP डुअल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20MP का कैमरा मिल जाता है। POCO M7 Pro 5G यहां कैमरा के मामले में थोड़ा आगे निकल जाता है। 

Redmi 14C 5G vs POCO M7 Pro 5G: Battery 
Advertisement
Redmi 14C 5G में 5,160mAh की बैटरी है जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग मिलती है। कंपनी फोन के साथ 33W फास्ट चार्जर भी देती है।  POCO M7 Pro 5G में 5,110mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W HyperCharge फास्ट चार्जिंग फीचर मिल जाता है। कंपनी फोन के साथ 45W फास्ट चार्जर देती है। पोको फोन यहां फास्ट चार्जिंग में बाजी मार ले जाता है। 

कुल मिलाकर कहें तो Redmi 14C 5G उन यूजर्स के लिए है जो ज्यादा वैल्यू फॉर मनी चाहते हैं। यह पोको फोन से सस्ता है और प्रीमियम बिल्ड के साथ आता है। वहीं, अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो पोको फोन की तरफ भी जा सकते हैं। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 17 Pro vs Google Pixel 10 Pro vs Xiaomi 15 Ultra: खरीदने से पहले जानें कौन है बेहतर
  2. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  2. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
  3. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
  4. Vivo V60e भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हुए कंफर्म
  5. OnePlus Pad Go: Rs 6,000 के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है 11.35 इंच डिस्प्ले और 8000mAh बैटरी वाला वनप्लस टैबलेट!
  6. Powerbeats Fit: 30 घंटे के बैटरी बैकअप, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए TWS ईयरफोन्स, जानें कीमत
  7. Amazon की सेल में Sony, Xiaomi और कई ब्रांड्स के 55 इंच के स्मार्ट TVs पर बड़ा डिस्काउंट
  8. Amazon की सेल में Hitachi, Voltas और कई ब्रांड्स के विंडो ACs पर भारी डिस्काउंट
  9. Noise ने बच्चों के लिए Junior Explorer 2, Junior Champ 3 वॉच की लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  10. 50 मेगापिक्सल कैमरा,7000mAh बैटरी के साथ Realme 15X 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.