चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA के डेटाबेस पर M2003J15SC मॉडल नंबर के साथ एक स्मार्टफोन लिस्ट किया गया था। दावा किया जा रहा है कि यह फोन Redmi 10X हो सकता है। बीते हफ्ते लिस्टिंग से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हुए थे। अब चाइना टेलीकॉम की ताज़ा लिस्टिंग से स्मार्टफोन के कुछ नए फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है। यह हीलियो जी85 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इसकी तस्वीरें भी सामने आईं है जिनसे इस Redmi हैंडसेट में पिछले हिस्से पर चार कैमरे होने की पुष्टि हुई है।
Redmi 10X price (expected)
चाइना टेलीकॉम की लिस्टिंग के मुताबिक,
रेडमी 10एक्स की कीमत CNY 1,499 (करीब 16,000 रुपये) से शुरू होगी। हमें इस फोन को स्काई ब्लू, पाइन मॉर्निंग ग्रीन और आइस फॉग व्हाइट रंग में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। फिलहाल, फोन की सेल या लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हम Xiaomi के इस फोन को 27 अप्रैल के लॉन्च इवेंट में पेश किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
Redmi 10X specifications (expected)
चाइना टेलीकॉम की लिस्टिंग के मुताबिक, डुअल-सिम Redmi 10X स्मार्टफोन में पतले बेज़ल के साथ 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर होगा। इसके साथ 6 जीबी रैम दिए जाएंगे। रेडमी के इस स्मार्टफोन में 128 जीबी तक स्टोरेज दिए जाने की जानकारी है। नए Redmi स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।
बात कैमरा सेटअप की करें तो रेडमी 10एक्स में पिछले हिस्से पर चार कैमरे दिए जा सकते हैं। इस मॉड्यूल में 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स मौज़ूद रहेंगे। सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया जाएगा जिसमें 13 मेगापिक्सल के सेंसर को जगह मिलेगी।
दावा है कि Redmi 10X में जान फूंकने का काम करेगी 5020 एमएएच की बैटरी। लिस्टिंग में बताया गया है कि इस हैंडसेट का डाइमेंशन 162.38 x 77.2 x 8.95 मिलीमीटर है और वज़न 205 ग्राम। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर,कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जीपीएस हो सकता है।