RedMagic ने हाल ही में चीन में
RedMagic 10S Pro और
RedMagic 10S Pro+ को पेश कर दिया है। दोनों फोन में 4.47GHz स्नैपड्रैगन 8 एलीट लीडिंग एडिशन प्रोसेसर दिया गया है। इन फोन में 24GB तक LPDDR5T रैम दी गई है। इन दोनों फोन में 6.85 इंच की 1.5K OLED BOE Q9+ डिस्प्ले है। इनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको RedMagic 10S Pro और RedMagic 10S Pro+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
RedMagic 10S Pro, 10S Pro+ Price
RedMagic 10S Pro डार्क नाइट/डे वॉरियर 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 4999 युआन (लगभग 59,040 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 5499 युआन (लगभग 64,945 रुपये) है। वहीं RedMagic 10S Pro ड्यूटेरियम फ्रंट ट्रांसपेरेंट सिल्वर विंग 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 5299 युआन (लगभग 62,585 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 5799 युआन (लगभग 68,490 रुपये) है। RedMagic 10S Pro मिंगचाउ लिमिटेड एडिशन 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 5999 युआन (लगभग 70,850 रुपये) है।
RedMagic 10S Pro+ डार्क क्वांटम 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 5999 युआन (लगभग 70,850 रुपये), डार्क नाइट और सिल्वर विंग 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 6299 युआन (लगभग 74,395 रुपये) और 24GB+1TB वेरिएंट की कीमत 7499 युआन (लगभग 88,565 रुपये) है। ये दोनों फोन 27 मई से चीन में
ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं, वहीं मिंगचाउ लिमिटेड एडिशन जून में उपलब्ध होगा।
RedMagic 10S Pro, 10S Pro+ Specifications
RedMagic 10S Pro, 10S Pro+ में 6.85 इंच की 1.5K OLED BOE Q9+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2688×1216 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 960Hz टच सैंपलिंग रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इन फोन में 4.47GHz ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Elite Leading Edition 3nm प्रोसेसर के साथ Adreno 830 GPU दिया गया है। इन दोनों फोन में 12GB / 16GB / 24GB LPDDR5T RAM और 256GB / 512GB / 1TB UFS 4.1 Pro स्टोरेज दी गई है। ये दोनों फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Redmagic AI OS 10.0 पर काम करते हैं। 10S Pro+ में 7500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है, जबकि 10S Pro में 7050mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इन दोनों फोन के रियर में f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का 120 डिग्री OmniVision OV50D अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो OmniVision OV02F10 कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में अंडर डिस्प्ले 16 मेगापिक्सल का OmniVision OV16A1Q सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इनकी लंबाई 163.42, चौड़ाई 76.14 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी और 229 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप सी 3.2 जेन 2 और NFC दिया गया है।