Realme X50 Pro Player Edition को लॉन्च कर दिया गया है। नया मॉडल कंपनी कंपनी द्वारा पहले लॉन्च किए गए Realme X50 Pro 5G का सस्ता वेरिएंट है। रियलमी एक्स50 प्रो प्लेयर एडिशन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर साथ आता है। फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं और हाइ-रेज़ ऑडियो टेक्नोलॉजीज़ के लिए यह डॉल्बी एटमस के साथ आता है। इसके अलावा रियलमी एक्स50 प्रो प्लेयर एडिशन में टैकटाइल इंजन और 4डी गेम वाइब्रेशन सेंस 2.0 है। स्मार्टफोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए वैपर चैंबर के साथ मल्टीलेयर सॉलिड ग्रेफाइट है।
Realme X50 Pro Player Edition price in India, availability details
रियलमी एक्स50 प्रो प्लेयर एडिशन की कीमत CNY 2,699 (करीब 28,700 रुपये) है। यह दाम 6 जीबी रैम वेरिएंट है। फोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट को CNY 2,999 (करीब 32,000 रुपये) और 12 जीबी रैम वेरिएंट को CNY 3,299 (करीब 35,100 रुपये) में बेचा जाएगा। ग्राहकों के पास लाइटस्पीड सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर वेरिएंट उपलब्ध होंगे। Realme X50 Pro Player Edition को अभी भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है।
Realme X50 Pro Player Edition specifications, features
डुअल-सिम रियलमी एक्स50 प्रो प्लेयर एडिशन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ। डिस्प्ले पैनल में डुअल होल-पंच डिज़ाइन दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 650 जीपीयू इंटिग्रेटेड है और यह 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन चार रियर कैमरों से लैस है। यहां पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। कैमरा सेटअप के अन्य सेंसर्स की बात करें तो इसमें एफ/ 2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। यह अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस से लैस है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी है।
Realme X50 Pro Player Edition में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
रियलमी एक्स50 प्रो प्लेयर एडिशन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई स्लॉट नहीं है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, 5G (SA और NSA), वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Realme ने फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी है। यह 30 वॉट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159x74.2x8.9 मिलीमीटर है और वज़न 209 ग्राम।