Realme X50 के बारे में पहले ही जानकारी आई थी कि यह चीनी कंपनी Realme का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा। अब कंपनी ने खुलासा किया है कि रियलमी एक्स50 5जी में क्वालकॉम द्वारा हाल ही में पेश किए गए स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर इंटीग्रेटेड 5जी मॉडम के साथ आता है। ज्ञात हो कि Xiaomi ने बीते मंगलवार को ही स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस Redmi K30 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
Realme ने एक
वीबो पोस्ट के ज़रिए मंगलवार को खुलासा किया कि इसमें स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर होगा। कंपनी ने इस वीबो पोस्ट में हैंडसेट के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, रियलमी के एक अधिकारी ने अलग
वीबो पोस्ट में यह बताया कि इस फोन का सिर्फ 4जी वेरिएंट नहीं आएगा।
इसके अतिरिक्त रियलमी के दूसरे अधिकारी ने फोन में किन-किन 5जी बैंड्स के लिए सपोर्ट होगा,
इसके बारे में बताया। उन्होंने बताया कि Realme X50 में डुअल-मोड 5जी सपोर्ट से लैस होगा। यह n1, n41, n78, n79 5जी बैंड को सपोर्ट करेगा।
रियलमी एक्स50 के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। क्योंकि एक पुरानी रिपोर्ट में जिन स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र था, रियलमी के ताजा खुलासे के बाद उन पर सवालिया निशान लग गया है। हमें यह जरूर पता है कि रियलमी के इस फोन में दो सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच डिज़ाइन होगा।
कंपनी ने अभी तक इस हैंडसेट के लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी द्वारा ज़ारी किए गए टीज़र्स इशारा हैं कि रियलमी एक्स50 लॉन्च से बहुत दूर नहीं है।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, Xiaomi ने इस हफ्ते स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस
Redmi K30 5G स्मार्टफोन को
लॉन्च किया था।