Realme X3 SuperZoom कंपनी का आगामी स्मार्टफोन है, और लॉन्च से पहले इसको लेकर खुलासा हुआ है कि यह स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के लैस होगा। आपको बता दें, यह फोन 26 मई को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने यूरोपियन ट्विटर हैंडल पर रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम स्मार्टफोन को लेकर कुछ पोस्टर्स साझा किए गए हैं, जिसमें ऊपर दिए गए स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। इसके अलावा एक वीडियो भी सार्वजनिक हुआ है, जिससे स्मार्टफोन के डिज़ाइन से पर्दा उठा है। फोन से संबंधित कई लीक्स व टीज़र्स पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन अब कंपनी ने लॉन्च से पहले इसकी कुछ जानकारियों का खुलासा खुद कर दिया है।
Realme X3 SuperZoom Specifications Revealed
Realme Europe के द्वारा
ट्विटर पर साझा किए एक पोस्टर में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 517,743 की मौजूदगी दिखी है।
Realme X3 SuperZoom के दूसरे
पोस्टर में खुलासा करते हुए एलसीडी स्क्रीन के रिफ्रेश रेट की जानकारी दी गई है, जो कि 120 हर्ट्ज़ होगी। इन पोस्टर के अलावा एक शॉर्ट टीज़र
वीडियो भी ज़ारी किया गया है, जिससे कंपनी ने स्मार्टफोन के डिज़ाइन से पर्दा उठाया है। इस वीडियो में फोन का डुअल फ्रंट कैमरा, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और दो कलर ऑप्शन ग्रीन और व्हाइट दिखे हैं। इसके अलावा फोन में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है।
इसके अलावा, कंपनी ने TWS ईयरफोन के
लॉन्च की भी जानकारी दी है, माना जा रहा है कि यह Realme Buds Air Neo होंगे। बता दें कि रियलमी ने रियलमी बड्स एयर नियो को भारत में 2,999 रुपये में लॉन्च कर दिया है।
Realme X3 SuperZoom launch date
रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम स्मार्टफोन का डिजिटल लॉन्च इवेंट 26 मई को भारतीय समयानुसार 2 बजे शुरू होगा। यह लॉन्च इवेंट कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स जैसे ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब के साथ रियलमी.कॉम पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
दूसरी तरफ, भारत में आयोजित एक ऑनलाइन इवेंट में कंपनी ने Realme TV, Realme Watch, और Realme Buds Air Neo को लॉन्च किया। 26 मार्च वाले इवेंट में कंपनी द्वारा 8 प्रोडक्ट लॉन्च करने की जानकारी दी गई है।