Realme का एक नया इन दिनों लीक्स में देखा जा रहा है। हाल ही में इस फोन को मॉडल नम्बर RMX3942 के साथ देखा गया था। फोन चीन की 3C सर्टीफिकेशन और TENAA सर्टीफिकेशन में लिस्ट हो चुका है। लेकिन अभी तक इसके डिजाइन के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी। अब TENAA पर अपडेटेड लिस्टिंग नजर आई है जिसमें फोन का लुक भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कैसा होगा कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन है।
Realme RMX3942 कंपनी का अपकमिंग फोन है जिसका डिजाइन अब सामने आ गया है।
ITHome के अनुसार, फोन को TENAA पर देखा गया है। हालांकि इस फोन का नाम अभी तक पता नहीं लग पाया है लेकिन स्पेसिफिकेशंस जरूर पता चल जाते हैं। फोन के फ्रंट डिजाइन की बात करें तो इसमें रेगुलर पंच होल डिस्प्ले नजर आ रहा है। रियर पैनल में दो राउंड कैमरा आइलैंड साफ देखे जा सकता हैं। कंपनी की ब्रैंडिंग फोन के बॉटम में दी गई है। फोन की राइट स्पाइन पर वॉल्यूम बटन और पावर बटन हैं। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।
Realme RMX3942 specificationsTENAA लिस्टिंग के अनुसार, Realme RMX3942 में 6.67 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HD प्लस रिजॉल्यूशन है। फोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर का नाम यहां पर मेंशन नहीं किया गया है। फोन में 5,465mAh रेटेड वैल्यू के साथ बैटरी मेंशन की गई है। कंपनी इसे 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है। फोन चीन में 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम, 8 जीबी रैम, और 12 जीबी रैम के ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है।
स्टोरेज के लिए फोन में 128 जीबी से लेकर 1 टीबी तक का ऑप्शन मिल सकता है। इसकी 3सी सर्टीफिकेशन भी कुछ जानकारी देती है। यहां पर चार्जिंग स्पीड का पता चलता है जिसके मुताबिक फोन 45W चार्जर के साथ आ सकता है। अब देखना होगा कि यह डिवाइस कंपनी कौन सी सीरीज के तहत लॉन्च करने वाली है। स्पेसिफिकेशंस के आधार पर कहा जा सकता है कि यह एक मिडरेंज फोन हो सकता है।