Realme हाल के कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इसका कारण है कंपनी के कई नए स्मार्टफोन मॉडल की जानकारी लीक होना। हाल ही में RMX2086 मॉडल नंबर से एक रियलमी स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ था और अब एक नया Realme स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX2142 के साथ कई सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर देखा गया है। ये सभी लिस्टिंग केवल दो जानकारी देती हैं कि आगामी रियलमी फोन 5G सपोर्ट करेगा और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। हाल ही में लीक हुए RMX2086 मॉडल नंबर, जिसे Realme X3 SuperZoom माना जा रहा है, से इसकी समानता को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह Realme X3 हो सकता है। हालांकि यह केवल अटकलें हैं और रियलमी ने इन्हें लेकर फिलहाल किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
MySmartPrice की एक
रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर RMX2142 के साथ एक
रियलमी स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर देखा गया है। इसके अलावा यही मॉडल नंबर MIIT सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। ये दोनों लिस्टिंग मॉडल नंबर RMX2142 में 5G सपोर्ट होने का दावा करती हैं। 3सी लिस्टिंग के अनुसार आगामी रियलमी फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर भी होगा और ऐसा लगता है कि यह 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। हमें 3C लिस्टिंग तो देखने को मिली, लेकिन हम MIIT लिस्टिंग को वेरिफाई नहीं कर सके।
याद दिला दें कि मॉडल नंबर RMX2086 के साथ एक रियलमी फोन हाल ही में रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम नाम से
थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। दोनों मॉडल नंबर के बीच समानता को देखते हुए, हमें संदेह है कि मॉडल नंबर RMX2142 वाला फोन रियलमी एक्स3 हो सकता है। हालांकि Realme 6i का मॉडल नंबर RMX2040 था, जो कि नए के समान है, इसलिए ऐसे में यहां हम केवल अंदाज़े पर भी निर्भर है। इसे पक्के तौर पर रियलमी एक्स3 बोलना फिलहाल जल्दबाज़ी होगा।
बात करें RMX2086 की हालिया NBTC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग की इस फोन को रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम फोन माना जा रहा है। लिस्टिंग से जानकारी मिली थी कि फोन में एलटीई सपोर्ट होगा। गीकबेंच लिस्टिंग में भी यह फोन इसी मॉडल नंबर के साथ देखा जा चुका है। इन दोनों लिस्टिंग को मिला दिया जाए तो हमें इस मॉडल नंबर वाले फोन के बारे में काफी जानकारियां मिल जाती है। लिस्टिंग से पता चला था कि फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा और 12 जीबी तक रैम सपोर्ट करेगा। फोन के लेकर गीकबेंच की दो लिस्टिंग थी, जिसमें थोड़ा अंतर था। पहली लिस्टिंग में फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 788 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,624 स्कोर मिला था। जबकि, दूसरी लिस्टिंग में सिंगल-कोर में 792 और मल्टी-कोर में 2,507 दिखाया गया था। दोनों लिस्टिंग में बताया गया था कि फोन Android 10 पर काम करेगा।