Realme X3 के बारे में जानकारी लीक, हो सकता है 5G स्मार्टफोन

मॉडल नंबर RMX2142 के साथ एक नया Realme स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C के साथ MIIT सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह Realme X3 है।

Realme X3 के बारे में जानकारी लीक, हो सकता है 5G स्मार्टफोन

Realme X3 हो सकता है कंपनी का अगला 5G फोन

ख़ास बातें
  • मॉडल नंबर RMX2142 के साथ सर्टिफाई हुआ है नया रियलमी फोन
  • हाल ही में एक फोन RMX2086 मॉडल नंबर के साथ भी देखा गया था
  • हो सकते हैं Realme X3 और Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन
विज्ञापन
Realme हाल के कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इसका कारण है कंपनी के कई नए स्मार्टफोन मॉडल की जानकारी लीक होना। हाल ही में RMX2086 मॉडल नंबर से एक रियलमी स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ था और अब एक नया Realme स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX2142 के साथ कई सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर देखा गया है। ये सभी लिस्टिंग केवल दो जानकारी देती हैं कि आगामी रियलमी फोन  5G सपोर्ट करेगा और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। हाल ही में लीक हुए RMX2086 मॉडल नंबर, जिसे Realme X3 SuperZoom माना जा रहा है, से इसकी समानता को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह Realme X3 हो सकता है। हालांकि यह केवल अटकलें हैं और रियलमी ने इन्हें लेकर फिलहाल किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर RMX2142 के साथ एक रियलमी स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर देखा गया है। इसके अलावा यही मॉडल नंबर MIIT सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। ये दोनों लिस्टिंग मॉडल नंबर RMX2142 में 5G सपोर्ट होने का दावा करती हैं। 3सी लिस्टिंग के अनुसार आगामी रियलमी फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर भी होगा और ऐसा लगता है कि यह 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। हमें 3C लिस्टिंग तो देखने को मिली, लेकिन हम MIIT लिस्टिंग को वेरिफाई नहीं कर सके।
 
Realme

याद दिला दें कि मॉडल नंबर RMX2086 के साथ एक रियलमी फोन हाल ही में रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम नाम से थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। दोनों मॉडल नंबर के बीच समानता को देखते हुए, हमें संदेह है कि मॉडल नंबर RMX2142 वाला फोन रियलमी एक्स3 हो सकता है। हालांकि Realme 6i का मॉडल नंबर RMX2040 था, जो कि नए के समान है, इसलिए ऐसे में यहां हम केवल अंदाज़े पर भी निर्भर है। इसे पक्के तौर पर रियलमी एक्स3 बोलना फिलहाल जल्दबाज़ी होगा।

बात करें RMX2086 की हालिया NBTC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग की इस फोन को रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम फोन माना जा रहा है। लिस्टिंग से जानकारी मिली थी कि फोन में एलटीई सपोर्ट होगा। गीकबेंच लिस्टिंग में भी यह फोन इसी मॉडल नंबर के साथ देखा जा चुका है। इन दोनों लिस्टिंग को मिला दिया जाए तो हमें इस मॉडल नंबर वाले फोन के बारे में काफी जानकारियां मिल जाती है। लिस्टिंग से पता चला था कि फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा और 12 जीबी तक रैम सपोर्ट करेगा। फोन के लेकर गीकबेंच की दो लिस्टिंग थी, जिसमें थोड़ा अंतर था। पहली लिस्टिंग में फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 788 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,624 स्कोर मिला था। जबकि, दूसरी लिस्टिंग में सिंगल-कोर में 792 और मल्टी-कोर में 2,507 दिखाया गया था। दोनों लिस्टिंग में बताया गया था कि फोन Android 10 पर काम करेगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  2. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  3. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  4. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  5. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  6. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  7. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  8. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  9. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  10. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »