Realme Narzo 30 के भारत लॉन्च की जानकारी को टीज़ किया गया है। कंपनी Realme community पेज पर एक सर्वे कर रही है, जिसमें कंपनी ने फैन्स से सुझाव मांगा है कि रियलमी नार्ज़ो 30 के रिटेल बॉक्स का डिज़ाइन कैसा होना चाहिए। कंपनी ने फिलहाल इस फोन के नाम के अलावा अन्य किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन कहा गया है कि बाकि की जानकारी के लिए जुड़े रहे जिसका मतलब है कि आने वाले दिनों में धीरे-धीरे करके इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारियां भी रिवील कर दी जाएंगी। इस टीज़ में रियलमी ने यह भी साझा किया कि भारत में इस वक्त 30 लाख नार्ज़ो यूज़र्स हैं।
Realme Narzo 30 फोन
Realme Narzo 20 सीरीज़ का सक्सेसर होगा, जो कि पिछले साल सितंबर में
लॉन्च हुई थी। कंपनी ने फैन्स से
सुझाव मांगा है कि रियलमी नार्ज़ो 30 का रिटेल बॉक्स कैसा दिखना चाहिए। कंपनी ने फैन्स के लिए 6 विकल्प भी पेश किए हैं, जिनमें से बेस्ट बॉक्स की वोटिंग गूगल के माध्यम से
यहां हो रही है। पैकेजिंग व नाम के अलावा, फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
रियलमी नार्ज़ो सीरीज़ की शुरुआत पिछले साल
मई महीने से ही हुई थी, जब कंपनी ने
Realme Narzo 10 और
Narzo 10A स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। दोनों ही फोन बेहतरनी स्पेसिफिकेशन से लैस थे, खासतौर पर इस कीमत में। Realme Narzo 20 सीरीज़ को सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसमें Realme Narzo 20,
Realme Narzo 20 Pro और
Narzo 20A स्मार्टफोन शामिल थे। आगामी रियलमी नार्ज़ो 30 सीरीज़ में भी उम्मीद की जा सकती है कि इसमें Realme Narzo 30 और Narzo 30 Pro स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं।
कंपनी ने फिलहाल रियलमी नार्ज़ो 30 सीरीज़ की लॉन्च तारीख का ऐलान भी नहीं किया है, लेकिन पुराने लॉन्च को देखे तो यह लॉन्च इवेंट मई में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि, संभावना है कि कंपनी नार्ज़ो 30 सीरीज़ को जल्द ही लॉन्च कर सकती है।
आपको बता दें, Realme ने हाल ही में रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो के लिए भारत में Realme UI 2.0 के साथ Android 11 ओपन बीटा रिलीज़ किया था।