Realme GT 2 सीरीज़ की ग्लोबल लॉन्च तारीख का खुलासा हो गया है। यह सीरीज़ 28 फवरी को लॉन्च की जाएगी। बता दें, रियलमी जीटी 2 सीरीज़ में दो स्मार्टफोन मॉडल शामिल हैं, जो हैं- Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया जा चुका है। रियलमी जीटी 2 प्रो दोनों में से फ्लैगशिप मॉडल है, जिसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, वनीला रियलमी जीटी 2 फोन Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करते हैं।
Realme GT 2 सीरीज़ को ग्लोबली 28 फरवरी को Mobile World Congress (MWC) 2022 के दौरान बार्सिलोना में लॉन्च किया जाएगा। बता दें, यह सीरीज़ ग्लोबल लॉन्च से पहले चीन में दस्तक दे चुकी है, जिसमें Realme GT 2 और
Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं।
Realme GT 2 specifications
रियलमी जीटी 2 फोन में 6.62-इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके इसके साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX776 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का कैमरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कंपनी ने इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 65वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Realme GT 2 Pro specifications
रियलमी जीटी 2 प्रो फोन में 6.7-इंच का 2K (1,440x3,216 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके इसके साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का कैमरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो दिया गया है। कंपनी ने इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 65वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।